पटना में गांधी सेतु पर लगा भीषण जाम, दोनों लेन पूरी तरह से अवरुद्ध, आमलोग बेहाल, ट्रैफिक पुलिस नदारद
पटना के गांधी सेतु पर आज अहले सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। लगभग 6 घंटे से भी ज्यादा समय से यह पुल भीषण जाम की चपेट में है। हाजीपुर और पटना की ओर जाने वाली दोनों लेन पूरी तरह से अवरुद्ध हैं। इस कारण से न सिर्फ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, बल्कि यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल पुल पार करने को मजबूर हो गए हैं। पुल..

पटना के गांधी सेतु पर आज अहले सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। लगभग 7 घंटे से भी ज्यादा समय से यह पुल भीषण जाम की चपेट में है। हाजीपुर और पटना की ओर जाने वाली दोनों लेन पूरी तरह से अवरुद्ध हैं। इस कारण से न सिर्फ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, बल्कि यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल पुल पार करने को मजबूर हो गए हैं। पुल पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने वाले पुलिसकर्मी नदारद हैं। जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। पुल पर अभी सबसे अधिक बड़े वाहन में ट्रकों की संख्या अधिक है।
4 बजे बस गांधी सेतु पर रेंग रही है-राहगीर
राहगीर दीपेश पाठक ने बताया कि सुबह 3 बजे बस स्टैंड बैरिया में गाड़ी पकड़ने पहुंचे। 4 बजे बस खुली गांधी सेतु पर तब से बस रेंग रही है। मोतिहारी जाना था। अब समय से नहीं जा पाऊंगा। जो सोच कर निकला था, वो अब जाम के चलते उल्टा हो गया। परेशानी बढ़ गई है। अभी भी क्लियर नहीं हो रहा है। कब तक इस जाम से गाड़ी निकलेगी, ये भी पता नहीं है।
ट्रैफिक नियंत्रण की सख्त जरूरत
वहीं अपनी निजी गाड़ी से सीतामढ़ी जा रहे रोहन गौतम ने बताया पिछले 45 मिनट से फंसे हैं। साथ में छोटे छोटे बच्चे हैं, वो भी इस जाम के चलते इरिटेट हो रहे हैं, क्या कर सकते हैं, जैसे सब जूझ रहे हैं, वैसे जूझना पड़ रहा है। एकतरह से इस पूरी स्थिति ने यह साफ कर दिया है कि गांधी सेतु जैसे महत्वपूर्ण पुल पर ट्रैफिक नियंत्रण की सख्त जरूरत है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी स्थिति में तुरंत सक्रियता दिखाए और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करे, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।
ट्रक दोनों लेन में खड़े हैं
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि इस जाम की एक बड़ी वजह भारी मालवाहक ट्रकों की उपस्थिति भी बताई जा रही है। पुल पर ट्रकों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिससे यातायात की रफ्तार पूरी तरह ठप हो गई है। ट्रक दोनों लेन में खड़े हैं और कुछ ड्राइवरों ने वन-वे रूट में भी अपनी गाड़ियां घुसा दी हैं, जिससे स्थिति और अधिक खराब हो गई है।