"हिंद सेना" के साथ बिहार की राजनीति में शिवदीप लांडे की एंट्री, सीएम नीतीश- तेजस्वी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बिहार की राजनीति पूरी तरह गरमाई हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है और उस रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारने की भी कोशिश की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-जेडीयू के एनडीए और राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है । चिराग पासवान और प्रशांत किशोर ने भी कमर कस ली है।वहीं इसी बीच बिहार की राजनीति में पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की एंट्री हो ...

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अक्टुबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना हैं। वहीं चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति पूरी तरह गरमाई हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है और उस रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारने की भी कोशिश की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-जेडीयू के एनडीए और राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है । चिराग पासवान और प्रशांत किशोर ने भी कमर कस ली है।वहीं इसी बीच बिहार की राजनीति में पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की एंट्री हो गई है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। शिवदीप लांडे की एंट्री से नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
हिंद सेना नाम की पॉलिटिकल पार्टी बनाई
बता दें कि शिवदीप लांडे ने विधानसभा चुनाव से पहले हिंद सेना नाम की पॉलिटिकल पार्टी बनाई है। पार्टी सिंबल में खाकी बैकग्राउंड में बना त्रिपुंड है। पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने IG पद से इस्तीफा देने के बाद 08 अप्रैल को पटना में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। पार्टी की घोषणा के अवसर पर शिवदीप लांडे ने कहा कि हमारे खून के हर एक कतरे में हिंद है। इसलिए हमने पार्टी का नाम 'हिंद सेना' रखा है। हमारी पार्टी 'हिंद सेना 'का उद्देश्य धर्म, जाति और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश को एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना है।
हर सीट पर चुनाव शिवदीप लांडे ही लड़ेगा-पूर्व IPS
पूर्व IPS ने कहा, 'बिहार की 243 सीट पर चेहरा कोई भी हो, हर सीट पर चुनाव शिवदीप लांडे ही लड़ेगा। पार्टी का कैंडिडेट उसी को बनाया जाएगा, जो उनकी विचारधारा का पालन करेगा। वहीं बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने शिवदीप लांडे की पार्टी हिंद सेना का विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इतिहास प्रमाण है बिहार देश पर शासन किया है। गणतंत्र की जननी है , बिहार में कोई भी बिहारी ही मुख्यमंत्री होगा। महाराष्ट्र की हिंद सेना बिहार में नहीं चलेगा।'
19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दिया था
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि जो भी लोग बिहार को बदलना चाहते हैं या बिहार में बदलाव चाहते हैं उन सबका पार्टी में स्वागत है। बिहार का युवा बदलाव चाहता है। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दलों ने उन्हें राज्यसभा भेजने, मुख्यमंत्री फेस बनाने और मंत्री बनाने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उन पार्टियों के ऑफर को स्वीकार न करते हुए एक नई पार्टी बनाई है। बता दें कि महाराष्ट्र के रहने वाले पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे पूर्णिया में आईजी के पद पर रहते हुए 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दिया था। लंबे समय तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। 117 दिनों के बाद 13 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर किया।