बिहार के खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर बने ब्रिज का हिस्सा धंसने से मची अफरातफरी, आये दिन बिहार में गिर रहे है पुल
पटना डेस्क : बिहार में मानों पुल गिरने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं बिहार सरकार का पुल ध्वस्त हो जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही भागलपुर में अगुवानी पुल ढह गया. उसके बाद किशनगंज में मेंची नदी पर बन रहे पुल के बीच का पिलर धंस गया. अब ताजा खबर आ रही है खगड़िया से. जहां बूढ़ी गंडक नदी पर बना नवनिर्मित पुल का कुछ हिस्सा गुरुवार सुबह धंस गया.
एनएच 31 के खगड़िया स्थित बूढ़ी गंडक नदी पर बना नवनिर्मित पुल के कुछ हिस्सा धंसने से अफरातफरी मच गई. यह पुल एनएचआई (NHAI) की ओर से पुल निर्माण कंपनी की ओर से बनाया गया है. इस पुल का विधिवत उद्घाटन भी नहीं हुआ है लेकिन आवागमन जारी है. वहीं, इसके बगल में अवस्थित पुराने पुल होकर आवागमन बंद है.
इससे पहले किशनगंज में मेंची नदी पर बन रहे पुल के बीच का पिलर धंस गया था. जिससे अवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. बूढ़ी गंडक नदी पर अभी ये पुल बन ही रहा था. इस बीच इसका एक हिस्सा अचानक से धंस गया जिसके बाद अब इसको लेकर अफरा-तफरी मची हुई है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक