बिहार में मोंथा चक्रवात का कहर: बारिश और ठंडी हवाओं से ठिठुरा राज्य

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब पूरे बिहार में साफ दिखाई देने लगा है। राज्य के कई जिलों — पटना, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर...

बिहार में मोंथा चक्रवात का कहर: बारिश और ठंडी हवाओं से ठिठुरा राज्य

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब पूरे बिहार में साफ दिखाई देने लगा है। राज्य के कई जिलों — पटना, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर — में गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ चल रही तेज ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है।

‎बारिश और बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड

‎दरअसल पिछले कुछ दिनों से बिहार में हल्की ठंड महसूस की जा रही थी, लेकिन मोंथा तूफान के असर से लगातार बारिश और ठंडी हवाओं ने सर्दी को और गहरा कर दिया है।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में 2 नवंबर तक बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं आज के लिए विभाग ने भारी बारिश और 60–65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

‎इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा

‎भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुंगेर और बांका में अति भारी बारिश की संभावना है।मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर और जमुई में भारी बारिश हो सकती है।बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।बिजली गिरने (ठनका) का खतरा पूरे बिहार में बना हुआ है, इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है

‎तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट

‎मौसम विभाग ने बताया कि मोंथा तूफान के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी दिशा से ठंडी हवाएं बिहार की ओर बह रही हैं। इन हवाओं के कारण दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। धूप पूरी तरह गायब है और दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगा है। राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे चला गया है।

‎मुजफ्फरपुर और दरभंगा में ठंड बढ़ी

‎मुजफ्फरपुर, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और दरभंगा में लगातार बारिश हो रही है। ठंडी हवाओं के साथ हो रही बारिश से लोगों को दिन और रात दोनों समय ठिठुरन महसूस हो रही है।मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 2 नवंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने की उम्मीद है। ठंड अब स्थायी रूप से दस्तक दे चुकी है।

‎