सीवान में BSAP जवान को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा, अपराधियों का पीछा कर रही थी टीम

सीवान जिले में शुक्रवार देर रात कर्तव्य निभा रहे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP-2) के एक जवान की निर्मम हत्या कर दी गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में संदिग्धों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर उस वक्त कहर टूट पड़ा, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात जवान को रौंदते हुए मौत के घाट उतार दिया और मौके से...............

सीवान में BSAP जवान को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा, अपराधियों का पीछा कर रही थी टीम

सीवान जिले में शुक्रवार देर रात कर्तव्य निभा रहे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP-2) के एक जवान की निर्मम हत्या कर दी गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में संदिग्धों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर उस वक्त कहर टूट पड़ा, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात जवान को रौंदते हुए मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गई।

जवान की घटनास्थल पर मौत
पुलिस  के अनुसार, किसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम छोटपुर गांव पहुंची थी। सरकारी वाहन से एक संदिग्ध स्कॉर्पियो का पीछा किया जा रहा था। इसी क्रम में जाकिर साईं के घर के समीप BSAP जवान मधुप कुमार ने सड़क पर आगे बढ़कर वाहन को रोकने का प्रयास किया। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने वाहन रोकने के बजाय जवान को जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इलाके में अफरा-तफरी मच गई
घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस जवान को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृत जवान की पहचान BSAP-2 डेहरी में पदस्थापित जवान संख्या 762 मधुप कुमार के रूप में हुई है। वर्तमान में वे सराय थाना क्षेत्र में तैनात थे। उनके शहीद होने की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

मामले की गहन जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही सदर SDPO अजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजू कुमार, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।SDPO अजय कुमार सिंह ने बताया, 'बीती रात SI महेश कुमार पुलिस दल के साथ डयूटी पर निकले हुए थे। वे एक गाड़ी का पीछा कर रहे थे, उन्होंने वाहन को रोकने की कोशिश की  लेकिन तेज रफ्तार वाहन ने पुलिस टीम में शामिल जवान मधुप कुमार को कुचल दिया।'SDO अजय कुमार सिंह ने बताया कि, 'गाड़ी चढ़ाने वालों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और तस्करों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।'