बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर कोहरे का कहर, 3 भारी वाहनों की भीषण टक्कर, हाइवा के उड़े परखच्चे
बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर घने कोहरे के कारण तीन भारी वाहनों की टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि एक कंटेनर और दो हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि फोरलेन पर लंबा जाम लग गया।इस दुर्घटना में कंटेनर चालक सिंकु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सिंकु कुमार को पटना मेडिकल कॉलेज....
बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर घने कोहरे के कारण तीन भारी वाहनों की टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि एक कंटेनर और दो हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि फोरलेन पर लंबा जाम लग गया।इस दुर्घटना में कंटेनर चालक सिंकु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सिंकु कुमार को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया। वहीं एक हाइवा के चालक मोहम्मद मेहराब और उप चालक मोहम्मद अफसर भी घायल हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह
प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में शामिल दो हाइवा पर एनटीपीसी का डस्ट लदा हुआ था। तीसरा वाहन एक कंटेनर था, जिसमें मवेशी लदे हुए थे, जो नगालैंड भेजे जा रहे थे। पुलिस इसकी तस्करी से जुड़े होने की भी जांच कर रही है। मोकामा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और फोरलेन पर फंसे वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया।
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
बता दें कि इस दुर्घटना में कंटेनर चालक सिंकु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है।वहीं एक हाइवा के चालक मोहम्मद मेहराब और उप चालक मोहम्मद अफसर भी इस हादसे में जख्मी हो गए हैं। दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
मवेशियों से भरा कंटेनर
हादसे के बाद सड़क पर मवेशियों के बिखर जाने और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मोकामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।साथ ही पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि मवेशियों से भरा कंटेनर तस्करी से जुड़ा हुआ था या नहीं।













