बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, मुजफ्फरपुर में शुरू हुई कड़ी कार्रवाई,46 हजार वाहन मालिकों पर गिरी गाज... रद्द होगा

बिहार के मुजफ्फरपुर में यातायात पुलिस अब पूरी सख्ती के मूड में है। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग ने 46 हजार से अधिक वाहन मालिकों की पहचान की है, जिन्होंने ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज किया है और जिनके खिलाफ तीन से ज्यादा चालान बकाया हैं। अब विभाग ने इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू ....

बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, मुजफ्फरपुर में शुरू हुई कड़ी कार्रवाई,46 हजार वाहन मालिकों पर गिरी गाज... रद्द होगा

बिहार के मुजफ्फरपुर में यातायात पुलिस अब पूरी सख्ती के मूड में है। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग ने 46 हजार से अधिक वाहन मालिकों की पहचान की है, जिन्होंने ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज किया है और जिनके खिलाफ तीन से ज्यादा चालान बकाया हैं। अब विभाग ने इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जनवरी से अक्टूबर तक 4 करोड़ 55 लाख से ज्यादा की वसूली
जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2025 के बीच यातायात थाने की पुलिस ने 29 हजार से अधिक चालकों पर जुर्माना लगाया है।अब तक 4 करोड़ 55 लाख 24 हजार 519 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है।आई-ट्रिपलसी सिस्टम के जरिए 19 हजार चालान काटे गए, जबकि 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।वहीं, ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सीधे तौर पर 2.50 करोड़ रुपये से अधिक के चालान जारी किए हैं।

 किन नियमों के उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई?
यातायात पुलिस के अनुसार, शहर में कई तरह के नियम तोड़े जा रहे हैं। प्रमुख उल्लंघनों में शामिल हैं।बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना,बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के गाड़ी चलाना,ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंप, नो-एंट्री या वन-वे में प्रवेश,मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करना,खतरनाक ड्राइविंग या गलत दिशा में गाड़ी चलाना,मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल,नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करना
,ट्रिपल लोडिंग, सीट बेल्ट नहीं लगाना,बिना परमिट व्यावसायिक वाहन चलाना और नाबालिग बच्चों से वाहन चलवाना आदि भी शामिल है।

यह भी पढ़ें--https://deswanews.com/Crowds-of-devotees-in-Patna-brought-traffic-to-a-standstill,-with-crowds-gathering-for-the-Ganga-bath,-even-police-diversions-did-not-bring-relief