पटना में श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुआ ट्रैफिक, गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ , पुलिस के डायवर्जन से भी नहीं मिली राहत

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे, जिसके कारण शहर के प्रमुख रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया।दीघा एम्स एलिवेटेड रोड यानी पाटिल पथ का लंबा कॉरिडोर आज एक तरह से पार्किंग लॉट में बदल गया। बसें, कारें, स्कूटी और ई-रिक्शा  सभी एक-दूसरे से सटे खड़े दिखे। हालात ऐसे बने कि लोगों ...

पटना में श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुआ ट्रैफिक, गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ , पुलिस के डायवर्जन से भी नहीं मिली राहत

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे, जिसके कारण शहर के प्रमुख रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया।दीघा एम्स एलिवेटेड रोड यानी पाटिल पथ का लंबा कॉरिडोर आज एक तरह से पार्किंग लॉट में बदल गया। बसें, कारें, स्कूटी और ई-रिक्शा  सभी एक-दूसरे से सटे खड़े दिखे। हालात ऐसे बने कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़, 
पटना के गायघाट, कलेक्टर घाट, पटना कॉलेज घाट समेत अन्य स्थानों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। स्नान के बाद अधिकांश लोग दीघा की ओर निकल पड़े, जिससे एम्स फ्लाईओवर और मरीन ड्राइव पूरी तरह जाम हो गए।भीड़ बढ़ने के साथ ही जाम की स्थिति नियंत्रण से बाहर होती चली गई। ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को रोकने और डायवर्जन लागू करने की कोशिश करती रही, लेकिन वाहनों की भारी संख्या के आगे व्यवस्था चरमरा गई।

पुलिस ने किया डायवर्जन,
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह 11 बजे से ही डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया था।दीघा से गांधी सेतु की ओर जाने वाले वाहनों को बैरिया रोड और कंगन घाट की ओर मोड़ा गया।बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई थी।इसके बावजूद जाम बढ़ता ही गया और चारों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।

वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था
जाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस ने पटना से गायघाट की ओर जाने वाले वाहनों को पुराने बाईपास से धनुकी मोड़ और शीतला माता मंदिर मार्ग से ले जाने की अपील की। साथ ही, नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर गाड़ियां खड़ी करने का निर्देश भी दिया गया।गायघाट पुल के नीचे से गुजरने वाले व्यावसायिक वाहनों पर भी रोक लगाई गई थी। फिर भी, भीड़ इतनी बढ़ गई कि पूरे शहर में ट्रैफिक ठप हो गया।ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों को कई घंटों तक सड़क पर फंसे रहना पड़ा। कई श्रद्धालु अपने परिवार और बच्चों के साथ घंटों तक गाड़ियों में ही बैठे रहे। वहीं, पैदल जाने वालों के लिए भी स्थिति मुश्किल बनी रही।