चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल - 6 आईपीएस अधिकारियों और 26 DSP का ट्रांसफर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच सरकार ने प्रशासनिक महकमे में तेजी से बदलाव शुरू कर दिया है।गुरुवार को गृह विभाग ने 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए नई जगहों पर पोस्टिंग...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच सरकार ने प्रशासनिक महकमे में तेजी से बदलाव शुरू कर दिया है। बिहार में एक बार फिर से 6 आईपीएस अधिकारियों और 26 डीएसपी का ट्रांसफर हुआ है। भारतीय पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों का अलग-अलग शहरों में तबादला किया गया है। जानकारी के अनुसार सभी एएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला हुआ है।गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
6 आईपीएस का तबादला
इनमें आईपीएस मो. मोहिबुल्ला अंसारी को एसडीपीओ-1 पटना से एसडीपीओ- लॉ एंड ऑर्डर, पटना की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस शैलजा को एएसपी वैशाली से एसडीपीओ-1 हिलसा, नालंदा की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस संकेत कुमार को एएसपी सारण से एसडीपीओ, बिक्रमगंज, रोहतास की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस गरिमा को एएसपी मुजफ्फरपुर से एसडीपीओ सरैया, मुजफ्फरपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस साक्षी कुमारी को एएसपी बेगूसराय से एसडीपीओ बलिया, बेगूसराय की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस कोमल मीणा को एएसपी दरभंगा से एसडीपीओ-1 मसौढ़ी, पटना की जिम्मेदारी दी गई है।
26 डीएसपी का ट्रांसफर
वहीं बिहार पुलिस पुलिस सेवा के डीएसपी स्तर के 26 अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। शैलेश प्रीतम को बनमनखी के एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। सुनीता कुमारी को पुपरी की एसडीपीओ बनाया गया है। सहरियार अख्तर को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में एएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रेमचंद सिंह को बीएमपी 16 में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।वहीं सुमित कुमार को बिहार पुलिस अकादमी में वरीय पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार को झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पद सौंपा गया है। ज्योति शंकर को पूर्णिया सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के रूप में नियुक्त किया गया है। कुमार ऋषि राज को हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।