पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: कहा- हम यहीं मर जाएंगे...लेकिन मांग पूरी करवाकर ही मानेंगे

बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। गुरुवार को हजारों अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करते हुए सड़क पर उतर आए।डाकबंगला चौराहा से होते हुए CM हाउस की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।प्रदर्शन में 5000 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं।सभी "बिहार मांगे STET", "STET नहीं तो वोट नहीं" जैसे पोस्टर और बैनर लेकर सरकार...

पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन:  कहा- हम यहीं मर जाएंगे...लेकिन मांग पूरी करवाकर ही मानेंगे

बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। गुरुवार को हजारों अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करते हुए सड़क पर उतर आए।डाकबंगला चौराहा से होते हुए CM हाउस की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।प्रदर्शन में 5000 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं।सभी "बिहार मांगे STET", "STET नहीं तो वोट नहीं" जैसे पोस्टर और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

मुख्य सचिव से मिलने बुलाए गए 5 प्रतिनिधि
बता दें कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं।पुलिस ने स्थिति को काबू में रखने के लिए वाटर कैनन  की गाड़ी मंगा ली है।यह आंदोलन पटना कॉलेज से शुरू हुआ, जहां से शिक्षक अभ्यर्थी रैली की शक्ल में डाकबंगला चौराहा पहुंचे।बता दें कि प्रदर्शन के बीच मुख्य सचिव ने 5 कैंडिडेट्स को मिलने के लिए बुलाया है। इससे पहले कुछ अधिकारी उनसे बात करने पहुंचे।

हम डरे हुए हैं-अभ्यर्थी 
वहीं एक अभ्यर्थी ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने टीआरई 4 की घोषणा की है हम डरे हुए हैं।  सरकार को STET करवाना चाहिए। वहीं एक दुसरे  अभ्यर्थी ने कहा- हम सिर्फ मुख्यमंत्री से बात करना चाहते हैं। उन्होंने जब से टीआरई  -4 की घोषणा की है हम सो नहीं पा रहे हैं। हाईकोर्ट आदेश दे चुका है, लेकिन फिर भी सरकार मान नहीं रही है। हम यहीं मर जाएंगे, लेकिन मांग पूरी करवाकर ही मानेंगे।