BPSC Students Protest : पप्पू ने पटना में ट्रेन रोका, पीके बैठे आमरण अनशन पर

BPSC Students Protest : पप्पू ने पटना में ट्रेन रोका, पीके बैठे आमरण अनशन पर

PATNA : BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने को मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन को अब बिहार की राजनीति में भी घेर लिया है. पप्पू यादव हो या प्रशांत किशोर इन दोनों में होड़ लगी है कि आखिर इस पूरे आंदोलन का चेहरा कौन होगा? एक तरफ जहां प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं. वही पप्पू यादव बिहार बंद कर चक्का जाम कर रहे है.

 

यह पूरा आंदोलन अब राजनीतिक रंग ले चुका है. अभ्यर्थी भी बटे हुए इस पूरे मामले में दिख रहे हैं. कुछ अभ्यर्थी प्रशांत किशोर के साथ है तो कुछ पप्पू यादव के साथ. आपको बता दे, इन अभ्यर्थीयो के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में आज यानी शुक्रवार को चक्का जाम का ऐलान किया है. पटना से सटे सचिवालय हाल पर प्रदर्शनकारी रेल ट्रैक पर ही लेट गए. यहां पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया. पप्पू यादव ने बताया था कि 3 जनवरी को बिहार में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और रेल चक्का जाम रहेगा. दरअसल छात्र युवा शक्ति ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में चक्का जाम का ऐलान किया है और पप्पू यादव ने इसका समर्थन करते हुए सभी छात्र संगठनों से अपील की है कि वह चक्का जाम करने के लिए सड़क पर उतरे.

वही इस मुद्दे पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पटना के गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं. BPSC 70वीं पीटी को रद्द करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में गुरुवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान की गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठ गए. वह अपने संगठन के युवाओं के साथ शाम 5 बजे अनशन पर बैठे.

 

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. हालांकि, गांधी मैदान के प्रतिबंधित एवं अनाधिकृत स्थल पर प्रदर्शन को गैरकानूनी करार देते हुए, जिला प्रशासन ने केस दर्ज करते हुए, प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया है. धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल से गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU