पटना में नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

पटना में नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

PATNA : राजधानी पटना में चालान से बचने के लिए गाड़ी के नंबर प्लेट पर छेड़खानी करने वालों के ऊपर कारवाई की गई है. करीब 25 लोगों के ऊपर BNS 2023 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर 3 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है.

इस बात की जानकारी ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने दी. उन्होंने बताया कि कई लोगों को नोटिस भेज कर समझाया गया कुछ युवकों ने माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी किए हैं. इन लोगों ने बताया कि उन्होंने चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट छिपाई थी. आपको बता दे, पटना के गांधी मैदान थाना में 4 मामले, खगौल थाना में 2 मामले, कंकड़बाग थाना में 2 मामले, पाटलिपुत्र थाना में 2 मामले, जक्कनपुर थाना में 1 मामला, पत्रकार नगर थाना में 1 मामला, फुलवारी शरीफ थाना में 3 मामले, दानापुर थाना में 2 मामले, नौबतपुर थाना में 1 मामला इसके अलावा दीदारगंज थाना में 1 मामला, नदी थाना में 1 मामला, पीरबहोर थान में 2 मामले, बुद्धा कॉलोनी थाना में 1 मामला, शास्त्री नगर थाना में 1 मामला और अगमकुंआ थाना में 1 मामला दर्ज हुआ है.

ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए साफ कर दिया है कि चालान से बचने के लिए कानून तोड़ने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. साथ ही लोगों को भविष्य में ऐसी गलती न करने की सलाह दी गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU