BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, कहा-जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक यही बैठेंगे
PATNA : BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के साथ-साथ राजनीतिक दल मैदान मैदान में उतर चुके हैं. इसको लेकर पूरे तरीके से अब राजनीति की जा रही है. जनसुरज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो वह फिर से 2 जनवरी से धरना पर बैठेंगे.
इसके बाद आज जब सरकार की ओर से कुछ कदम नहीं उठाया गया तो उन्होंने अपने वादे के मुताबिक धरना शुरू कर दिया. आपको बता दे BPSC 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं और भूख हड़ताल कर आंदोलन कर रहे है. गुरुवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों का हुजूम एक बार फिर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचा. जहां अभ्यर्थियों के साथ जनसुराज के प्रशांत किशोर बापू की प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं और पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि जबतक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट है. एक के बाद एक अलग अलग परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहे हैं. उसके आगे प्रशांत किशोर ने कहा, ''मैं यहां बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ, भ्रष्ट प्रतियोगिता परीक्षा के खिलाफ, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठा हूं. जब तक युवाओं के साथ न्याय नहीं होता यहीं बैठा रहूंगा.''
REPORT - KUMAR DEVANSHU