मोकामा गोलीकांड: गैंगस्टर सोनू को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत,अनंत सिंह और उनके समर्थकों के साथ की थी 70 राउंड फायरिंग
बिहार के चर्चित मोकामा गोलीकांड मामले में गैंगस्टर सोनू कुमार को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सोनू के खिलाफ दर्ज सभी 4-5 मामलों में जमानत दे दी है। अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोनू को भागलपुर जेल से रिहा कर दिया जाएगा।पूरा मामला 22 जनवरी 2025 का है, जब सोनू और उसके साथी मोनू ने मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था। मुकेश उन दोनों के ईंट भट्ठा में मुंशी के रूप में.....

बिहार के चर्चित मोकामा गोलीकांड मामले में गैंगस्टर सोनू कुमार को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सोनू के खिलाफ दर्ज सभी 4-5 मामलों में जमानत दे दी है। अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोनू को भागलपुर जेल से रिहा कर दिया जाएगा।पूरा मामला 22 जनवरी 2025 का है, जब सोनू और उसके साथी मोनू ने मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था। मुकेश उन दोनों के ईंट भट्ठा में मुंशी के रूप में काम करता था और दोनों ने उस पर 68 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया। मुकेश ने इस मामले में राजद नेता अनंत सिंह से मदद मांगी और थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जलालपुर गांव पहुंचे, ताला तोड़ा और सोनू-मोनू से बात करने के लिए नौरंगा गांव गए। वहीं दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। करीब 70 राउंड फायरिंग हुई, हालांकि पुलिस ने केवल 14 खोखे बरामद किए।
मुकेश के घर दोबारा गोलीबारी हुई,
बता दें कि 23 जनवरी को मुकेश के घर दोबारा गोलीबारी हुई, जिसमें पुलिस को 4 खोखे मिले। 24 जनवरी को पचमला थाना पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया और पहले पटना, फिर भागलपुर जेल भेजा गया। उसी दिन अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था। बताया जा रहा है कि अब सोनू की रिहाई के बाद मोनू भी सरेंडर कर सकता है।इस गोलीबारी का एक 53 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें 20 राउंड फायरिंग की आवाजें सुनी जा सकती हैं। इसके आधार पर अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा और मारपीट जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया था।