बिहार पुलिस का खौफनाक चेहरा ! जानिये , FIR कराने पर बहुत पीटती हैं पुलिस

बिहार पुलिस का खौफनाक चेहरा ! जानिये , FIR कराने पर बहुत पीटती हैं पुलिस

पटना डेस्क : अगर आप बिहार के जहानाबाद जिला में रहते हैं, तो यह खबर आपके फायदे के लिए है. आप भी सावधान हो जाइए. क्योंकि आपके जिला के टाउन थाना की पुलिस. FIR कराने पर बहुत पीटती है. ये हम नहीं कह रहे हैं. यह वहां से आई खबर चीख-चीखकर कह रही है. दरअसल, जहानाबाद में बाइक चोरी की शिकायत करने पर पुलिस ने युवक को बुलाकर थाने में जानवरों की तरह पीटा युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि, उसका पूरा शरीर काला पड़ गया और यह कारनामा जहानाबाद नगर थाने की है.

पीड़ित युवक घोसी थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार है. जिसकी बाइक पिछले दिनों एसबीआई बैंक के पास से चोरी हो गई थी. संतोष ने नगर थाने में केस दर्ज करने के लिए दो जुलाई को आवेदन दिया था. आठ दिनों तक थाने दौड़ाने के बाद 10 जुलाई को पुलिस ने केस दर्ज किया. बीते 27 जुलाई को नगर थाना में तैनात दारोगा राजेश कुमार ने संतोष को गाड़ी के कागजात लेकर थाने बुलाया. जैसे ही संतोष थाने पहुंचा दारोगा ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कर उसके ऊपर ताबड़तोड़ डंडे बरसाने लगा.


संतोष के एक दोस्त ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक संतोष को बेरहमी से पीटा गया है. संतोष के कमर के नीचे का हिस्सा पिटाई के कारण काला पड़ गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ और टाउन इंस्पेक्टर ने संतोष से घटना की जानकारी ली है. पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक