बिहार में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1 की मौत कई लोगों के दबे 

बिहार में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1 की मौत कई लोगों के दबे 

SAPUAL : बिहार में मानों इन दोनों पुल गिरने का सिलसिला बढ़ते ही जा रहा है और इसको रोक पाने में बिहार सरकार विफल साबित हो रही है. अभी हाल में ही भागलपुर के सुल्तानगंज में पुल गिरने से बिहार सरकार की बहुत फजीहत हुई थी. अब ताजा मामला बिहार के सुपौल से सामने आया है. जहां कोसी नदी पर बन रहे बकौर पुल का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया है. इस स्लैब के नीचे 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल है. इस घटना में एक की मौत हो गई है.

आपको बता दे, तीन पिलर के गार्टर गिरने से ये बड़ा हादसा हुआ है पिलर नंबर 50, 51 और 52 का गार्टर नीचे गिर गया. घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस पल का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है. यह हादसा गोपालपुर सिरे पंचायत के मेरचा गांव के पास का बताया जा रहा है. जहां पिलर नंबर 154 गिरने से कई लोगों का दबे होने का आशंका है. इस घटना के बाद लगभग 10 से 15 लोग उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है. जिनमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

वही, सुपौल के डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि, घटना सुबह साढ़े 7 बजे  की है. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हुई है. मृतक को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों की भी मदद की जाएगी और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, एनडीआरएफ और स्थीनीय पुलिस की टीम लगी हुई है. हादसे की वजह जांच का विषय है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU