बिहार में सियासी संग्राम: तेज प्रताप ने मंच से RJD उम्मीदवार पर साधा निशाना, कहा -यह जयचंद है

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार को खत्म हो गया। आखिरी दिन राज्यभर में सियासी गहमागहमी चरम पर रही। महुआ विधानसभा सीट पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने चुनावी सभा कर माहौल गर्मा दिया। इस रैली की सबसे बड़ी चर्चा रही मंच पर भोजपुरी अभिनेत्रियों अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े की....

बिहार में सियासी संग्राम: तेज प्रताप ने मंच से RJD उम्मीदवार पर साधा निशाना, कहा -यह जयचंद है

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार को खत्म हो गया। आखिरी दिन राज्यभर में सियासी गहमागहमी चरम पर रही। महुआ विधानसभा सीट पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने चुनावी सभा कर माहौल गर्मा दिया। इस रैली की सबसे बड़ी चर्चा रही मंच पर भोजपुरी अभिनेत्रियों अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े की मौजूदगी।

 विधायक मुकेश रोशन जयचंद
तेज प्रताप यादव ने इस दौरान अपने पुराने दल राजद और उसके उम्मीदवार डॉ. मुकेश रोशन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा यही हम दोनों भाइयों के बीच लड़ाई लड़वाया है, वही आग लगवाया है। हमारे बीमार पिता से धोखाधड़ी से टिकट पर साइन करवा लिया। यह जयचंद है।तेज प्रताप ने आगे कहा कि,आज मैं खुलासा करता हूं, पांच जयचंद में से एक जयचंद महुआ के विधायक मुकेश रोशन हैं।

भोजपुरी स्टार्स ने जमाया रंग
महुआ की जनसभा में भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने मंच पर गाना गाकर और नाचकर भीड़ में जबरदस्त जोश भर दिया। अक्षरा सिंह ने तेज प्रताप यादव से मजाकिया लहजे में कहा अगर आप जीत गए तो यहीं महुआ में मुझे एक कट्टा जमीन दे दीजिएगा। जिस पर तेज प्रताप ने हंसते हुए जवाब दिया,“बिलकुल देंगे।”

बता दें कि रैली में भारी भीड़ देखने को मिली। महुआ विधानसभा सीट तेज प्रताप यादव की पुरानी राजनीतिक कर्मभूमि रही है। वे 2015 में इसी सीट से विधायक बने थे, लेकिन इस बार वे अपनी नई पार्टी के बैनर तले मैदान में हैं। वहीं, आरजेडी उम्मीदवार डॉ. मुकेश रोशन पर तेज प्रताप लगातार निशाना साध रहे हैं।बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले इस रैली ने महुआ की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है।