नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, तीन नए विभागों के गठन पर लग सकती है मुहर
बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद शासन-प्रशासन पूरी रफ़्तार में दिखाई दे रहा है। विकास एजेंडे को तेज़ ट्रैक पर लाने और युवाओं से किए गए वादों को जमीनी हकीकत में बदलने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 3:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट कक्ष में एक अहम उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक सरकार की प्राथमिकताओं और आगे की दिशा का................
बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद शासन-प्रशासन पूरी रफ़्तार में दिखाई दे रहा है। विकास एजेंडे को तेज़ ट्रैक पर लाने और युवाओं से किए गए वादों को जमीनी हकीकत में बदलने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 3:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट कक्ष में एक अहम उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक सरकार की प्राथमिकताओं और आगे की दिशा का खाका तैयार करने वाली मानी जा रही है।
तीन नए विभागों के गठन का प्रस्ताव शामिल
सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मुख्य केंद्रबिंदु मुख्यमंत्री के 1 करोड़ नौकरी और रोजगार देने के संकल्प को तेज़ी से अमल में लाने की रणनीति तैयार करना है। नीतीश सरकार अपनी नई पारी की शुरुआत तेज़ निर्णयों और परिणाम-उन्मुख कामकाज के साथ करना चाहती है, और आज की बैठक उसी दृष्टिकोण का स्पष्ट संकेत देती है। कैबिनेट के एजेंडे में तीन नए विभागों के गठन का प्रस्ताव शामिल है, जिन्हें मंजूरी मिलना लगभग तय माना जा रहा है। ये विभाग खासतौर पर इन क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे।रोजगार सृजन को गति देना,युवाओं का कौशल उन्नयन और उद्यमिता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देना।
छह प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी
बता दें कि इन नई इकाइयों के गठन से प्रशासनिक ढांचा रोजगार-केन्द्रित होगा, जिससे नौकरी संबंधित नीतियों के क्रियान्वयन में गति और पारदर्शिता दोनों बढ़ेगी।
ज्ञात हो कि 25 नवंबर को आयोजित प्रथम कैबिनेट बैठक में आधारभूत संरचना, औद्योगिक विस्तार, कृषि आय वृद्धि और रोजगार बढ़ोतरी से जुड़े छह प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। बता दें कि सरकार का प्रमुख लक्ष्य बेरोजगारी दर में तेजी से कमी और युवाओं के लिए त्वरित अवसरों का सृजन कराने पर है।सूत्रों की माने तो आज की बैठक से ऐसे निर्णायक फैसले निकलने की उम्मीद है, जो बिहार रोजगार मिशन को नई ऊर्जा देंगे और 1 करोड़ नौकरी–रोजगार के लक्ष्य को वास्तविकता की मजबूत दिशा में आगे बढ़ाएंगे।













