तेजप्रताप का RJD पर तीखा वार: "जयचंदों ने निकाला, अब देखना है भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई होती है या नहीं?",कोई और होता तो ‎फांसी लगा लेता

राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब खुलकर पार्टी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मुखर हो गए हैं। तेजप्रताप ने पार्टी विधायक भाई वीरेंद्र की विवादित ऑडियो क्लिप पर सवाल खड़े करते हुए RJD नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक व्यंग्यात्मक कार्टून साझा करते हुए तेजप्रताप ने लिखा,"क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों के उलट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की....

तेजप्रताप का RJD पर तीखा वार: "जयचंदों ने निकाला, अब देखना है भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई होती है या नहीं?",कोई और होता तो ‎फांसी लगा लेता

राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब खुलकर पार्टी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मुखर हो गए हैं। तेजप्रताप ने पार्टी विधायक भाई वीरेंद्र की विवादित ऑडियो क्लिप पर सवाल खड़े करते हुए RJD नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक व्यंग्यात्मक कार्टून साझा करते हुए तेजप्रताप ने लिखा,"क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों के उलट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की? जान से मारने की धमकी दी?"

"जयचंदों की साजिश से निकाला गया"
तेजप्रताप ने खुद को RJD से बाहर निकाले जाने पर तंज कसते हुए लिखा,मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया... अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं?"उन्होंने कहा कि संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए। इससे पहले सोमवार को मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा, 'आरजेडी में आम तो छोड़िए, खास भी सुरक्षित नहीं है। तेजस्वी के आसपास बाहरी लोगों का घेरा बना दिया है। ऐसे लोग मुझे पार्टी और परिवार से बेदखल करने की साजिश रच रहे हैं।'वहीं जब तेजप्रताप से पूछा गया कि आपको भाई ने ही ‎‎पार्टी से निकाल दिया तो उन्होंने‎‎ कहा- 'राजनीति में ये सब सच्चाई ‎है, लेकिन हम इसकी परवाह नहीं करते। कोई और होता तो ‎फांसी लगा लेता या कुछ कर लेता। 

क्या है भाई वीरेंद्र विवाद?
हालांकि RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने मनेर के पंचायत सचिव संदीप भारती से हुई कहासुनी पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'मेरे विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव की ओर से मेरी एक रिकॉर्डेड कॉल को जानबूझकर सोशल मीडिया और वॉट्सऐप किया जा रहा है।'उस कॉल में मैंने कुछ कड़े शब्द जरूर कहे, जिसका मुझे खेद है, लेकिन यह बात भी सभी जान लें कि जब मैंने उसे फोन किया, वह न तो शिष्टाचार से पेश आया, न अभिवादन किया और न ही जनता के कार्य को गंभीरता से लिया।'
गौरतलब हो कि RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने मनेर के पंचायत सचिव संदीप भारती को जूते से मारने की धमकी मोबाइल पर दी थी। मनेर विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव को मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द बनाने के लिए फोन किया था। पंचायत सचिव ने प्रणाम नहीं किया तो विधायक भड़क गए।