बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का 14वां दिन, भोजपुर में होगी जनसभा, तेजस्वी बोले- BJP में रेपिस्ट-भ्रष्टाचारी.. गोडसे इनके पूर्वज

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज शनिवार को 14वां दिन है। आज की यात्रा सारण से शुरू होकर भोजपुर पहुंचेगी। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे।भोजपुर जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में से 4 पर महागठबंधन का कब्जा है, लेकिन आरा, बढ़हरा और संदेश सीटों पर महागठबंधन की पकड़ कमजोर मानी जाती है। राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत .....

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का 14वां दिन, भोजपुर में होगी जनसभा, तेजस्वी बोले- BJP में रेपिस्ट-भ्रष्टाचारी.. गोडसे इनके पूर्वज

बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज शनिवार को 14वां दिन है। आज की यात्रा सारण से शुरू होकर भोजपुर पहुंचेगी। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के साथ मौजूद हैं।साथ ही सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं लालू यादव की बेटी रोहिणी भी यात्रा में शामिल हैं।
भोजपुर जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में से 4 पर महागठबंधन का कब्जा है, लेकिन आरा, बढ़हरा और संदेश सीटों पर महागठबंधन की पकड़ कमजोर मानी जाती है। राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत अन्य नेता भी शामिल हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने  बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी में हिंसक लोग हैं। गोडसे इनके पूर्वज हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी को मारा। इनकी पार्टी में रेपिस्ट और भ्रष्टाचारी हैं।

आज के कार्यक्रम का शेड्यूल
यात्रा छपरा के दरौंधा में उमाशंकर सिंह कॉलेज से आगे बढ़ेगी। वोटर अधिकार यात्रा एकमा चौक, एकमा विधानसभा होते हुए छपरा पहुंचेगी।छपरा में स्वागत के बाद यात्रा दाउदपुर, माझी विधानसभा पहुंचेगी। इसके बाद छपरा के राजेंद्र कॉलेज, भगवान बाजार, दरोगा राय चौक, राजेंद्र स्टेडियम होते हुए जंगा चौक पहुंचेगी।जंगा के बाद राहुल गांधी की यात्रा आरा में प्रवेश कर जाएगी

वहीं आरा में वोटर अधिकार यात्रा की एंट्री बबुरा गांव से होगी। जमालपुर होते हुए मनभावन मोड होते हुए सकड्डी, कायमनगर, धरहरा, सपना सिनेमा मोड, शिवगंज, आरा सदर अस्पताल, मठिया मोड, शहीद भवन से अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करें।फिर राहुल गांधी की यात्रा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम (रमना मैदान) पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी समेत अन्य नेता जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी महाराजा कॉलेज में बने हैलीपैड से पटना रवाना हो जाएंगे।आज की यात्रा के बाद 31 अगस्त को ब्रेक रहेगा। 1 सितंबर को पटना में यात्रा का आखिरी दिन होगा।

यह भी पढ़ें-    https://deswanews.com/Objectionable-comment-on-PM-Modi-and-his-mother-in-Darbhanga,-accused-Rizvi-confessed%E2%80%A6abused-from-the-stage,-father-apologized