तेजस्वी यादव ने बीजेपी और NDA पर किया हमला, कहा- जनता अब बदलाव चाहती है
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक जनसभा में बीजेपी और NDA पर तीखे वार किए और कहा कि बिहार अब बदलाव....
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक जनसभा में बीजेपी और NDA पर तीखे वार किए और कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है।तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि राज्य को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया, जबकि उद्योग और निवेश गुजरात में केंद्रित किए गए।
एक भी कारखाना बिहार में नहीं खुला
उन्होंने कहा “एक भी कारखाना बिहार में नहीं खुला, लेकिन हर उद्योग गुजरात में लगाया गया। गुजरात में निवेश मीट होती है, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनते हैं, लेकिन बिहार को सिर्फ बदनाम किया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा “गुजरात का विकास किया जा रहा है और वोट बिहार से मांगा जा रहा है। ये बिहार को ठगने का काम है।”
जनता अब बदलाव चाहती है
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग बिहार को ठगते आए हैं, जनता अब उन्हें सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा “बिहार को गरीब बनाए रखने की साजिश वर्षों से की जा रही है लेकिन बिहार की जनता अब यह समझ चुकी है कि किसने राज्य को रोका और किसने आगे बढ़ाने की कोशिश की। जिन लोगों ने बिहार को गरीब बना कर रखा, अब उन्हें हटाने का वक्त है। भ्रष्टाचार सरकार के दिन गिने जा चुके हैं। बिहार को अब नफरत की राजनीति से ऊपर उठकर रोजगार और विकास चाहिए।”
विपक्ष बेचैन है
वहीं मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे विपक्ष बेचैन है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई को नए रूप में आगे बढ़ा रही है और अति पिछड़े तबके को बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।













