तेजप्रताप यादव ने बहनों को सोशल मीडिया से किया अनफॉलो, पप्पू यादव का विवादित बयान- तेजस्वी CM बने तो मुझे मरवा देंगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक ऐसा कदम उठा लिया है जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। तेजप्रताप ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी बड़ी बहन मीसा भारती, राज लक्ष्मी यादव और हेमा यादव को अनफॉलो कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने परिवार के कई अन्य सदस्यों को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया है।इस घटनाक्रम के बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या तेजप्रताप यादव परिवार से अलग होकर...

तेजप्रताप यादव ने बहनों को सोशल मीडिया से किया अनफॉलो, पप्पू यादव का विवादित बयान- तेजस्वी CM बने तो मुझे मरवा देंगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक ऐसा कदम उठा लिया है जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। तेजप्रताप ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी बड़ी बहन मीसा भारती, राज लक्ष्मी यादव और हेमा यादव को अनफॉलो कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने परिवार के कई अन्य सदस्यों को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया है।इस घटनाक्रम के बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या तेजप्रताप यादव परिवार से अलग होकर कोई नई राजनीतिक दिशा में बढ़ रहे हैं? क्या वो अपनी अलग पार्टी बनाने की ओर बढ़ सकते हैं?

एक के बाद एक इशारे…
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सपना साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए और उन्हें BJP में शामिल होने का ऑफर दिया। इसके एक दिन बाद ही उन्होंने परिवार को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया।बता दें कि  एक दिन पहले ही बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विधानसभा परिसर में तेजप्रताप यादव से मुलाकात की थी और उनकी पीठ थपथपाई थी। इस मुलाकात ने भी अटकलों को हवा दी है।

पप्पू यादव का विवादित बयान
इधर, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर विवादित बयान दे डाला है। एक टीवी डिबेट में पप्पू यादव ने कहा—तेजस्वी CM बनेंगे तो वो उन्हें मरवा देंगे।दरअसल पप्पू यादव से जब ये  पूछा गया कि 'अगर तेजस्वी CM बनेंगे तो क्या करेंगे। जवाब में पप्पू यादव ने कहा- अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो वो मुझे मरवा देंगे या फिर मैं बिहार छोड़कर भाग जाऊंगा।उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी के CM बनने से दिक्कत नहीं, लेकिन कम से कम NDA तो हारेगा।'