दरभंगा में PM मोदी और उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी रिजवी ने कुबूला..मंच से दी गाली,पिता ने मांगी माफी

दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवादित घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मो. रिजवी उर्फ राजा (22) को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है। हालांकि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश अ....

दरभंगा में PM मोदी और उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी रिजवी ने कुबूला..मंच से दी गाली,पिता ने मांगी माफी

दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवादित घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मो. रिजवी उर्फ राजा (22) को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है। हालांकि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

पिता ने मांगी माफी
गिरफ्तार आरोपी रिजवी के पिता अनीस रिजवी ने बेटे की हरकत पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा  कि ‘भूलवश ऐसी घटना हुई है। ऐसे में हम सभी से मांफी मांगते हैं।’बता दें कि रिजवी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में कुबूल किया कि उसने ही मंच से गोली दी थी। बता दें कि रिजवी अपने पूरे परिवार के साथ सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के भपुरा वार्ड एक में रहता है। वह मजदूरी करता है और पिता पंक्चर बनाने का काम करते हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि रिजवी से यह काम किसी ने करवाया है। मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पनी के लिए रिजवी का इस्तेमाल किया गया है। अब पूरा मामला पुलिस जांच के अधीन है और यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके पीछे सिर्फ व्यक्तिगत गलती थी या राजनीतिक साजिश।

जानें क्या है पूरा मामला
गौरतलब हो  कि घटना 27 अगस्त को तब हुई जब वोटर अधिकार यात्रा में शामिल राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेताओं का काफिला सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक से गुजर गया। तब वहां एक होटल पर बने मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्न ने सिमरी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले में कांग्रेस नेता और कार्यक्रम का आयोजक मो. नौशाद समेत अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।

वोटर अधिकार यात्रा आज 14वां दिन
बता दें कि बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज 14वां दिन है। यात्रा सारण से शुरू हुई जो भोजपुर जाएगी। शनिवार को यात्रा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। वे तेजस्वी यादव के गले मिले।यात्रा में सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं लालू यादव की बेटी रोहिणी भी शामिल हैं। तेजस्वी, अखिलेश यादव और रोहिणी तीनों एक ही गाड़ी से हैं।आज की यात्रा के बाद 31 अगस्त को ब्रेक रहेगा। 1 सितंबर को पटना में यात्रा का आखिरी दिन होगा।