बिहार में सियासी तूफ़ान: तेजस्वी यादव का अमित शाह पर सीधा वार,फेसबुक लाइव में कहा-सीएम आवास से जा रहे हैं कॉल्स
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सियासत की गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है।राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और अब महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाया है।तेजस्वी यादव ने एक फेसबुक लाइव के ज़रिए गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना....
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सियासत की गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है।राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और अब महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाया है।तेजस्वी यादव ने एक फेसबुक लाइव के ज़रिए गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधा है।
परिवर्तन के लिए वोट
देर रात फेसबुक लाइव के जरिए जनता से संवाद करते हुए तेजस्वी ने कहा कि दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार खत्म हो चुका है। बिहार के सभी वर्गों के लोग परिवर्तन के लिए वोट कर रहे हैं। इसी घबराहट में अमित शाह अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास से भी कई अधिकारियों को कॉल किया जा रहा है। किस जगह पर क्या डिस्टर्ब करना है। ये सभी निर्देश सीएम हाउस से जारी किए जा रहे हैं।
जनता मुंहतोड़ जवाब देगी
तेजस्वी ने आगे आरोप लगाया कि महागठबंधन के मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया जा रहा है। अमित शाह अधिकारियों को फोन करा रहे हैं। बुलाकर मिल रहे हैं। अधिकारियों के ऊपर ये दबाव बनाया जा रहा है कि जिस रेंज में आप हो उस रेंज को डिस्टर्ब करो। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि आपलोग न्यायपूर्ण काम कीजिए। किसी के दबाव में मत आइए। इस बार बिहार की जनता मुस्तैद है। जो गड़बड़ी करेगा उसको जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। हालांकि बीजेपी की तरफ से इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है,लेकिन तेजस्वी यादव के आरोपों ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।













