शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कराई, नीतीश सरकार की फजीहत, सीएम ने की आपात बैठक

बिहार में मानों बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब यहां के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच जो मनमुटाव हो गया है. जिससे नीतीश की सरकार की खूब फजीहत हो रही है.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कराई, नीतीश सरकार की फजीहत, सीएम ने की आपात बैठक
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

बिहार में मानों बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब यहां के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच जो मनमुटाव हो गया है. जिससे नीतीश की सरकार की खूब फजीहत हो रही है.

आपको बता दें कि, अभी हाल में ही शिक्षा विभाग में मंत्री और अधिकारी के बीच विवाद हो गया था. इसी चलते शिक्षा मंत्री ने इस पर पीत पत्र भी जारी किया था. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिना मंत्री से बातचीत किए विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक फैसला ले रहे हैं. जिससे सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 

वही, विभाग की तरफ से भी मंत्री के पीत पत्र का जवाब देते हुए. केके पाठक ने चंद्रशेखर के आप्त सचिव पद पर ही सवाल उठा दिया और शिक्षा विभाग में उनकी एंट्री पर रोक लगा दी. इन सारे गतिविधियों को देख बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आए. अपने आवास पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक को बुलाकर आपात बैठक में जुट गए हैं