बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दिया बड़ा बयान, "आप लोग ही तय करें, मंत्री बड़ा या अधिकारी"

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दिया बड़ा बयान, "आप लोग ही तय करें, मंत्री बड़ा या अधिकारी"

पटना डेस्क : इन दिनों बिहार का शिक्षा विभाग सुर्खियों में है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने अपर मुख्य सचिव केके पाठक से नाराज होकर एक पत्र जारी किया है. मंत्री जी ने अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर 4 जुलाई को पीट पत्र जारी किया था. इसी विवाद के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आप्त सचिव डॉ. कृष्णा नंद यादव की भी विभाग में एंट्री पर लोग रोक लगा दी गई है. यह पीत पत्र लिखे जाने के बाद हुआ है.


शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बड़ा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि, “विवाद कुछ नहीं है भाई” मुझे भी समाचार पत्र और मीडिया के जरिए इस मामले की जानकारी मिली है. मैं अपने अस्तर से सब कुछ देख रहा हूं. 

वही, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि, “मंत्री बड़ा या अधिकारी यह आप लोग तय कीजिए” इस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे. चंद्रशेखर जी ने यह भी कहा कि, बीजेपी का काम है आरोप लगाना वो अपना काम करे, उनके आरोपों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं अपना काम कर रहा हूं. मामले के समीक्षा में लगा हूं.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक