RJD ने वीडियो शेयर कर सीएम पर बोला हमला,लिखा-.. हर क्षेत्र में बिहार को फिसड्डी बनाया

चुनावी साल में पोस्टर वॉर चरम पर है, कभी विपक्ष सरकार पर तो कभी सरकार विपक्ष के खिलाफ पोस्टर चस्पा रही है। सोशल मीडिया के जरिए भी वार पलटवार जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उनकी बढ़ती उम्र पर...

RJD ने वीडियो शेयर कर सीएम पर बोला हमला,लिखा-.. हर क्षेत्र में बिहार को फिसड्डी बनाया
TEJSHWI YADAV

चुनावी साल में पोस्टर वॉर चरम पर है, कभी विपक्ष सरकार पर तो कभी सरकार विपक्ष के खिलाफ पोस्टर चस्पा रही है। सोशल मीडिया के जरिए भी वार पलटवार जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उनकी बढ़ती उम्र पर सवाल उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर कर लिखा- दिमाग और जुबान साथ नहीं दे रहे, बस भी करो कुर्सी कुमार। ये 74 साल का तथाकथित युवा...बिहार को ले डूबा....।

आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ..

बता दें कि आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट कर लिखा कि ये 74 साल का तथाकथित 'युवा' बिहार को है ले डूबा, कोरोना में महीनों बाहर निकल ना पाया, कभी महिलाओं को बेइज्जत किया, तो कभी है युवाओं को गरियाया, सुशासन सुशासन रटते रहे पर हर क्षेत्र में बिहार को है फिसड्डी बनाया।

अबकी बनाएंगे तेजस्वी सरकार

पोस्ट में आगे लिखा कि कभी अनाप-शनाप बकते हैं, तो कभी अशोभनीय बातों से सबको लज्जित करते हैं, कब क्या कर देंगे, क्या कह देंगे, यह डर उनकी पार्टी में ही है समाया, दिमाग और जुबान नहीं दे रहा है साथ, फिर भी आजीवन चाहते हैं कुर्सी अपने पास, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अफसरशाही का लगातार होता है प्रहार, त्राहिमाम जनता कह रही है बस भी करो कुर्सी कुमार, अबकी बनाएंगे बिहारी युवा की सरकार, अबकी बनाएंगे तेजस्वी सरकार।

पोस्ट को देखने के लिए लिंक को क्लिक करें

https://x.com/RJDforIndia/status/1913641598459486672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1913641598459486672%7Ctwgr%5Eb6b6489df9c1c4c2f2546642b3987c5d09eb35f5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fbihar%2Ftejashwi-yadav-rjd-video-targeting-cm-nitish-kumar-calling-him-74-year-old-yuva-bihar-election-2025-2928441

तेजस्वी ने वीडियो पोस्ट कर सीएम को घेरा

गौरतलब हो कि इससे पहले शनिवार को ही आरजेडी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और वीडियो पोस्ट कर नीतीश सरकार को घेरा था। पोस्ट में लिखा था डबल इंजन की सरकार के चौपट राज का ये है प्रमाण, सहरसा में भूंजा दुकानदार निर्मल शाह का सिर काटकर ले गए अपराधी, परिजनों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान, अचेत हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चौपट राज झेल रहा है बिहार।अब उनके इस तंज पर लोग पूछ रहे हैं कि अपनी पार्टी के बारे में आपका क्या ख्याल है, जिसकी कमान नीतीश कुमार से भी उम्र में 2 साल बड़े लालू यादव संभाल रहे हैं।