तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: राखी के बाद 9 प्रमंडलों में महागठबंधन की रैली, राहुल गांधी भी रहेंगे साथ
बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की को ऑर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि "राखी के बाद महागठबंधन की रैली शुरू होगी। महागठबंधन के साथी और राष्ट्रीय स्तर के नेता, मैं खुद जनता के बीच जाऊंगा। यात्रा के दौरान 9 प्रमंडल में हम रैली भी करेंगे।तारीख और रूट कुछ दिनों बाद बता दिया जाएगा। इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। हमारी राहुल गांधी से बात हो गई,...

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की को ऑर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि "राखी के बाद महागठबंधन की रैली शुरू होगी। यात्रा के दौरान 9 प्रमंडल में हम रैली भी करेंगे।तारीख और रूट कुछ दिनों बाद बता दिया जाएगा।महागठबंधन के साथी और राष्ट्रीय स्तर के नेता, मैं खुद जनता के बीच जाऊंगा। इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। हमारी राहुल गांधी से बात हो गई है। जनता के बीच जाकर हर मुद्दे को रखेंगे।।
सरकार पर हमला
वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने बिहार की हालत खस्ता कर दी है। पलायन, बेरोजगारी और अपराध के मामले में बिहार सबसे आगे है। यहां शिक्षा का कोई महत्व नहीं बचा है। ये सरकार महाघोटाला और भ्रष्टाचार की गंगोत्री है।वहीं राजद द्वारा साझा किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि बैठक में सभी सहयोगी दलों के नेता आपस में रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता तेजस्वी यादव ने की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा अल्लावरू, भाकपा-माले, हम और अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद रहे।