पटना कोर्ट में पेशी के दौरान RJD विधायक रीतलाल यादव ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- "हुजूर, अब ऊब चुका हूं"

राजद (RJD) विधायक रीतलाल यादव ने बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान चौंकाने वाली मांग करते हुए जज से इच्छा मृत्यु की इजाज़त मांगी। रीतलाल यादव ने कोर्ट में जज से कहा, 'हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। मेरे ऊपर केस पर केस लादा जा रहा है।'RJD विधायक ने आगे कहा, 'मेरा ट्रांसफर बेऊर जेल में किया जाए। मेरा यहां पैरवी करने वाला कोई नहीं है। हुजूर, मैं अब ऊब चुका हूं।'बता दें कि भागलपुर से रीतलाल को पटना लाया गया है। MP-MLA कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। RJD विधायक ...

पटना कोर्ट में पेशी के दौरान RJD विधायक रीतलाल यादव ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- "हुजूर, अब ऊब चुका हूं"

विधायक रीतलाल यादव ने बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान चौंकाने वाली मांग करते हुए जज से इच्छा मृत्यु की इजाज़त मांगी। उन्होंने कोर्ट में कहा कि उनके खिलाफ बार-बार केस लादा जा रहा है, और अब वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं। MP-MLA कोर्ट में पेशी के दौरान रीतलाल यादव ने सीधे जज से कहा:"हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। मेरे ऊपर केस पर केस लादा जा रहा है। उन्होंने आगे गुहार लगाते हुए कहा मेरा ट्रांसफर बेऊर जेल में किया जाए। मेरा यहां पैरवी करने वाला कोई नहीं है। हुजूर, मैं अब ऊब चुका हूं।'

भागलपुर जेल में T-सेल में हैं बंद
गौरतलब है कि रीतलाल यादव को 1 मई 2025 को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। वहां उन्हें T-सेल में रखा गया है, जिसमें पूर्व में बाहुबली नेता अनंत सिंह को भी रखा गया था।शिफ्टिंग का कारण बताया गया था कि वे बेऊर जेल में लगातार अपने नेटवर्क के लोगों से संपर्क बनाए हुए थे, जिससे प्रशासन को आशंका थी कि वे जेल से बाहर कोई आपराधिक साजिश रच सकते हैं। प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर ही उन्हें भागलपुर भेजा गया था।

रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप 
दानापुर से विधायक रीतलाल यादव पर बिल्डर कुमार गौरव से ₹50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है।  इस संबंध में खगौल थाने में FIR दर्ज की गई थी। उन्होंने 17 अप्रैल 2025 को कोर्ट में सरेंडर किया था। पटना पुलिस ने इस मामले में 11 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपए नगद, 77 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, 4 पेन ड्राइव और जमीन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए थे।