बिहार में इतिहास रचने को तैयार NDA, नीतीश का ग्रैंड शपथ समारोह कल,स्नाइपर, ड्रोन और 128 CCTV से निगरानी

बिहार में एक बार फिर इतिहास बनने जा रहा है।पटना का गांधी मैदान इस समय एक ऐसे पल का इंतजार कर रहा है, जिसे पूरा देश देखेगा क्योंकि गुरुवार को नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं और यह शपथ ग्रहण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं…NDA का सबसे बड़ा राजनीतिक पावर-शो भी माना जा रहा है। गांधी मैदान को युद्धस्तर पर सजाया जा रहा है—बैरिकेडिंग, पंडाल...

बिहार में इतिहास रचने को तैयार NDA, नीतीश का ग्रैंड शपथ समारोह कल,स्नाइपर, ड्रोन और 128 CCTV से निगरानी

बिहार में एक बार फिर इतिहास बनने जा रहा है।पटना का गांधी मैदान इस समय एक ऐसे पल का इंतजार कर रहा है, जिसे पूरा देश देखेगा क्योंकि गुरुवार को नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं और यह शपथ ग्रहण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं…NDA का सबसे बड़ा राजनीतिक पावर-शो भी माना जा रहा है। गांधी मैदान को युद्धस्तर पर सजाया जा रहा है—बैरिकेडिंग, पंडाल, वीवीआईपी एरिया, मेटल डिटेक्टर, कंट्रोल रूम,हर व्यवस्था पर खुद अफसर टीम बनाकर नजर रख रहे हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। 

CCTV और ड्रोन से चौबंद सुरक्षा
बता दें कि शपथ ग्रहण के लिए गांधी मैदान में मुख्य मंच तैयार हो चुका है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ लेंगे।इसी मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा व NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बैठेंगे। वहीं प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए गांधी मैदान की सुरक्षा SPG के हवाले की गई है। 250 से अधिक मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अधिकारी और 2500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। मैदान के चारों ओर ऊंची इमारतों पर स्नाइपरों की तैनाती और हर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं 128 CCTV कैमरों में खराब पड़े आधे कैमरों को दुरुस्त कर दिया गया है। 61 स्थिर, 22 PTZ और 45 एनालिटिकल कैमरों की मदद से मैदान की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

कई राज्यों के मुख्मंत्री होंगे शामिल
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजन लाल शर्मा और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं को शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा पद्म पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। 

विशेष भोज का आयोजन
शपथ ग्रहण समारोह के बाद  राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में विशेष भोज आयोजित किया जाएगा। 150 खास मेहमानों के लिए बिहार का पारंपरिक स्वाद परोसा जाएगा।भोज में बिहार के पारंपरिक व्यंजनों- लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा और पंतूआ के साथ कम मसाले वाले हरी सब्जियों के खास पकवान परोसे जाएंगे। पीएम के लिए खास डाइट का भी इंतजाम होगा। वहीं देशभर से आने वाले VIP मेहमानों के ठहरने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस, पटना जिला गेस्ट हाउस और ताज, मौर्या, चाणक्या जैसे होटलों में लगभग 250 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं। NDA के 202 विधायकों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचने वाले हैं।