राजद विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बताया ताकतवर, भाजपा के हस्ताक्षर अभियान को बताया विदाई अभियान

राजद विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बताया ताकतवर, भाजपा के हस्ताक्षर अभियान को बताया विदाई अभियान

पटना डेस्क : बिहार में राजनीती बयानों से कई मायने निकाले जाते है. फिर एक बार राजद विधायक सुधाकर सिंह ने अपने बयान से बिहार की राजनीती को गर्म कर दिया है. सुधाकर सिंह ने भाजपा के सम्राट चौधरी के तरफ से नीतीश कुमार को कमजोर सीएम बताने पर कहा कि, नीतीश कुमार कमजोर नहीं. पहले से अधिक ताकतवर हुए है. तभी तो वो भाजपा से लड़ रहे हैं. जबतक वो भाजपा के साथ थे. तो जरूर कमजोर थे. आज अगर वो भाजपा से दो- दो हाथ करने को तैयार हैं .तो फिर कमजोर कहां से हैं?

वही, राजद विधायक सुधाकर सिंह ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के लोकतंत्र खतरे वाले बयान पर भी बोल कि, लोकतंत्र उस दिन खतरे में हो गया था. जब वह अध्यक्ष के पद पर बने हुए थे. उन्होंने बिहार विधानसभा में विधायकों को पिटवाया था. जिस दिन वर्दी में पुलिस विधानसभा के वेल में घुसी उसी दिन लोकतंत्र की हत्या हो गई थी. यह सब कुछ भी बिना उनके आदेश से नहीं हुआ तो पहले विजय सिन्हा को माफी मांगना चाहिए.

भाजपा के तरफ से आज पूरे बिहार में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना है. जिसमें भाजपा के तरफ से तमाम जिला और मंडल में प्रदर्शनी लगाकर नीतीश,तेजस्वी सरकार की गलतियों के बारे में लोगों को बताएंगे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव के रोजगार वाले वादों पर भी सवाल खड़ा करेंगे. अब इन्हीं बातों को लेकर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि, भाजपा आज से अपना विदाई अभियान शुरू कर दी है. इस बार भाजपा का विदाई तय है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक