विपक्षी दलों का महाजुटान फिर टला, अब संसद सत्र के बाद होगी बैठक

विपक्षी दलों का महाजुटान फिर टला, अब संसद सत्र के बाद होगी बैठक

पटना डेस्क : बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक हुई थी. इसमें गैर भाजपाई का पटना में महा जुटान हुआ था. इस बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह कहा था कि, हम सभी लोग मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव को लड़ेंगे.

अगली बैठक के तारीख के बारे में भी बताया था कि, 13 या 14 जुलाई को हम लोग फिर से शिमला में मिलेंगे. लेकिन उसके बाद शिमला के जगह को बदलते हुए बेंगलुरु में इस महा बैठक के बारे में बताया गया था. अब जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने विपक्षी एकता की बैठक के बारे में बताया कि, अब यह बैठक संसद सत्र के बाद की जाएगी,

 

दरअसल, बिहार में विधान मंडल का मानसून सत्र भी 10 जुलाई से शुरू होने वाला है. उसके बाद 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र चलेगा. जिसमें बहुत सारे नेताओं की उपस्थिति नहीं हो पाएगी. इसके लिए विपक्षी बैठक को टाल दिया गया है. 

जिस तरह से महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट हुई. जिसके बाद देश का सियासी हलचल काफी तेज हुआ. उसके बाद जिस तरीके से विपक्षी एकता की बैठक के तारीखों को बदला जा रहा हैं. इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक