पटना में निरहुआ का दो टूक बयान: राम मंदिर पर सवाल उठाने वाला यादव नहीं हो सकता
पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने एक बार फिर अपने विवादित बयान पर दो टूक बात कही है। खेसारी लाल यादव को “यदमुल्ला” कहने के बाद उठे बवाल पर निरहुआ ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का सीधा जवाब दिया और कहा कि उन्होंने जो कहा था, उस पर आज भी कायम.....
                                पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने एक बार फिर अपने विवादित बयान पर दो टूक बात कही है। खेसारी लाल यादव को “यदमुल्ला” कहने के बाद उठे बवाल पर निरहुआ ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का सीधा जवाब दिया और कहा कि उन्होंने जो कहा था, उस पर आज भी कायम हैं।
रोहिणी आचार्य के सवाल पर पलटवार
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हाल ही में निरहुआ से यह पूछते हुए सवाल उठाया था कि “वो खुद किस जाति के हैं?”इस पर पलटवार करते हुए निरहुआ ने कहा मुझे लगता है किसी भी व्यक्ति को पहले ये समझना चाहिए कि वो कर क्या रहा है? निरहुआ ने कहा, मैंने उन्हें यदमुल्ला इसलिए बोला क्योंकि यदि आपको विरोध करना है तो भाजपा का करिए, आप चुनाव लड़ रहे हैं नीतीश जी का विरोध करिए, आप जिस प्रत्याशी के खिलाफ लड़ रहे हैं उस प्रत्याशी का विरोध करिए।
 राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल
उन्होंने आगे कहा कि आपकी ये हिम्मत कैसे हो गई ये बोलने की कि राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए था। पांच सौ साल जिस मंदिर के लिए हिंदू लड़ते रहे, अपनी जान की बाजी लगाया और कोर्ट का आदेश आने के बाद वहां राम मंदिर बना है! अब आप बकवास करते हैं कि वहां राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चहिए, तो ऐसा आदमी यदमुल्ला ही हो सकता है, यादव नहीं हो सकता है।उन्होंने खेसारी लाल यादव को ज्ञानी बाबा बताते हुए यह भी कहा कि उनका ज्ञान उन्हीं को मुबारक है। हमारा बिहार रफ्तार पकड़ चुका है। हम लोगों को बिहार को आगे बढ़ाना है। यह बिहार में वर्तमान सरकार के तहत हुई प्रगति है। जिसमें विकास और “जंगल राज” की वापसी से बचने को कहा।            
निरहुआ बीजेपी के प्रचार में आए हुए थे
गौरतलब हो कि भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी के प्रचार में आए हुए थे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वो पहले से और आक्रामक नजर आए। बीते दिनों उन्होंने खेसारी लाल यादव को यदमुल्ला कह कर संबोधित किया था। जिस पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आरजेडी के प्रत्याशी का पक्ष लेते हुए बयान दिया था। साथ ही उन्होंने यह सवाल भी पूछा था कि दिनेश लाल यादव बताएं कि वो किस जाति के हैं।                        








                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                




