गया में बड़ा चुनावी विवाद: प्रचार वाहन में शराब मिलने से "हम" पार्टी पर उठे सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गया जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। इमामगंज विधानसभा सीट से हम पार्टी (HAM) की मौजूदा विधायक और प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।यह मामला गुरुआ विधानसभा के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है, जहां मंगलवार की शाम एक एनडीए प्रचार वाहन और बाइक सवार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद विवाद बढ़ा और जब स्थानीय लोगों....

गया में बड़ा चुनावी विवाद: प्रचार वाहन में शराब मिलने से "हम" पार्टी पर उठे सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गया जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। इमामगंज विधानसभा सीट से हम पार्टी (HAM) की मौजूदा विधायक और प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।यह मामला गुरुआ विधानसभा के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है, जहां मंगलवार की शाम एक एनडीए प्रचार वाहन और बाइक सवार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद विवाद बढ़ा और जब स्थानीय लोगों ने वाहन को रोका, तो उसमें से विदेशी शराब के कार्टन निकल आए।

स्थानीय लोगों ने खुद पकड़ा प्रचार वाहन
जानकारी के मुताबिक, , झड़प के बाद प्रचार वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने वाहन को रोक लिया और जांच शुरू कर दी।जांच में प्लास्टिक की थैलियों से ढके 17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुए।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और शराब लूटने की होड़ मच गई।

पुलिस की कार्रवाई – वाहन जब्त, चालक फरार
सूचना मिलते ही गुरारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया -“वाहन पर हम पार्टी प्रत्याशी दीपा मांझी का पोस्टर लगा हुआ था। तलाशी के दौरान 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। चालक मौके से फरार है। वाहन मालिक और स्रोत की जांच जारी है।”मालूम हो, दीपा मांझी वर्तमान में इमामगंज की विधायक हैं और आगामी चुनाव में हम पार्टी से प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।

चुनावी मौसम में मचा राजनीतिक तूफान
बता दें कि इस बरामदगी ने गया जिले के चुनावी माहौल में भूचाल ला दिया है। दीपा मांझी, जो वर्तमान में इमामगंज की विधायक हैं और इस बार भी हम पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं, उनके प्रचार वाहन से शराब बरामद होना एनडीए के लिए बड़ी किरकिरी बन गया है।इस घटना के बाद  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।