फिर से शुरू हो गया, बिहार में जातीय जनगणना, पटना डीएम ने खुद किया सर्वेक्षण की शुरुआत

फिर से शुरू हो गया, बिहार में जातीय जनगणना, पटना डीएम ने खुद किया सर्वेक्षण की शुरुआत

पटना डेस्क : बीते मंगलवार को पटना हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना करने को मंजूरी बिहार सरकार को दे दी. कोर्ट के आदेश के बाद आज पूरे बिहार में जातीय जनगणना शुरू कर दी गई. इसकी शुरुआत पटना के डीएम चंद्रशेखर ने खुद किया. डीएम चंद्रशेखर ने फुलवारी स्थित वार्ड नंबर 10 में जातीय जनगणना का सर्वेक्षण किया. 

डीएम ने बताया कि, पटना में 13 लाख 69 हजार परिवार है. जिसमें 9 लाख 35 हजार लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. अब जो परिवार बच गये हैं. उनके यहां टीम पहुंचेगी और जातीय जनगणना करेगी. तकरीबन 1 सप्ताह के अंदर जातीय जनगणना का सर्वेक्षण कर लिया जाएगा. यह पूरी तरीके से फिजिकल सर्वे है. जो घर जा जाकर किया जाएगा. जिसके बाद इसकी एंट्री पोर्टल में होगी. उसके बाद सुपरवाइजर चेक कर इसे सम्मिट करेंगे. फिर यह चार्ज लेवल ऑफिसर के पास जाएंगा. पटना में कुल 45 चार्ज ऑफिसर हैं.

वहीं, ग्रामीण इलाकों में प्रखंड विकास पदाधिकारी और शहरी क्षेत्र में नगर निकाय के जो पदाधिकारी हैं. वो नगर क्षेत्र को देख रहे हैं. 12741 जातीय गणना ब्लॉक बनाए गए हैं. एक गणना ब्लॉक में औसतन 700 लोग रखे गये हैं. कुल मिलाकर अभी तक फेज वन में जिसमें संख्या का डिटेल लिया गया था. उसमें कुल 73 लाख की आबादी आ रही थी. परिवारों की संख्या 13 लाख 69 हजार आई थीं. इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए एक सप्ताह का टारगेट रखा गया है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक