तमिलनाडु के लाल घर से मनीष कश्यप की छुट्टी अब रहेंगे बिहार की जेल में

तमिलनाडु के लाल घर से मनीष कश्यप की छुट्टी अब रहेंगे बिहार की जेल में

पटना डेस्क : यूट्यूबर मनीष कश्यप अब बिहार की जेल में ही रहेगा. बेतिया कोर्ट में आज तमिलनाडु पुलिस ने उसे पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि इस पर बेतिया में आधा दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे हैं. इसलिए मनीष को बेतिया जेल में ही रखा जाएगा और यहीं से तमिलनाडु मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी.

डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर उमेश कुमार विश्वास ने कोर्ट में एक पिटीशन देकर अनुरोध किया कि यूट्यूबर पर पटना में भी मामले दर्ज हैं. जिसमें पेशी का आदेश है. इसलिए इसे पटना जाने दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने पटना जाने का आदेश जारी किया. पेशी के बाद पुलिस मनीष को लेकर पटना जा रही है.

बता दें कि बेतिया व्यवहार न्यायालय में सोमवार को यूट्यूबर मनीष कश्यप को बीजेपी विधायक से रंगदारी मांगने और बैंक मैनेजर से अभद्रता के मामले में अलग-अलग कोर्ट में पेश किया गया.

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में मनीष तमिलनाडु के मदुरई जेल से चार महीने से बंद था. बेतिया कोर्ट के आदेश के बाद तमिलनाडु पुलिस आज सप्त क्रांति ट्रेन से लेकर आई थी. मनीष की सुरक्षा में 60 से 70 पुलिसकर्मी तैनात किए गए.

स्टेशन से मनीष को बेतिया एसपी ऑफिस कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. फिर यहां से उसे कोर्ट ले जाकर पेश किया गया. कोर्ट के बाहर और परिसर में मनीष के समर्थक काफी संख्या में जुट गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. एक समर्थक पुलिस गाड़ी के आगे लेट गया। कोर्ट के बाहर हंगामे की स्थिति बनी रही.

एसपी कार्यालय के पास मनीष की मां अपने बेटे से मिलने की आस लगाए बैठी रहीं, उन्हें मिलने नहीं दिया गया. इस पर वह गेट पर बैठकर रोती रहीं. हालांकि बाद में कोर्ट में मनीष कश्यप से मां और भाई मिले.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक