पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एक महीने में दूसरी बार, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह घटना बीते एक महीने में दूसरी बार सामने आई है। 11 जुलाई 2025 की रात 9:09 बजे एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक मेल आया, जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गई ....

पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह घटना बीते एक महीने में दूसरी बार सामने आई है। 11 जुलाई 2025 की रात 9:09 बजे एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक मेल आया, जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। यह मेल [email protected] से भेजा गया था।
एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई
रात 9:50 बजे डायरेक्टर ने जब यह मेल देखा, तो एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तत्परता दिखाते हुए रात 10:05 बजे बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की आपात बैठक एयरपोर्ट प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलाई गई। बैठक के बाद समिति ने रात 11:00 बजे इसे "गैर-विशिष्ट धमकी (Non-Specific Threat)" करार दिया।इसके बावजूद, एहतियातन पूरे एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लेकिन, सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।
दूसरी बार पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
बता दें कि बीते 10 दिनों के भीतर यह दूसरी बार है, जब पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट थाने में इंट्री दर्ज की गई है, जबकि केस साइबर थाने में स्थानांतरित किया गया है।थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मेल भेजने वाले की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। उसकी लोकेशन और पहचान को लेकर जांच जारी है।