पर्व-त्योहारों पर प्रवासियों को राहत: इन राज्यों से परिवहन विभाग चलाएगा एसी-नॉन AC बसें, हर दिन 3000 यात्री कर सकेंगे यात्रा
बिहार सरकार ने दुर्गापूजा, दीपावली, छठ महापर्व और होली जैसे प्रमुख त्योहारों पर अप्रवासी बिहारियों और आम लोगों के लिए राहत भरी घोषणा की है। अब त्योहारों के समय दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि प्रवासी आसानी से अपने घर लौट सकें। विभाग की अधिसूचना के अनुसार, इन बसों के परिचालन से रोज तीन हजार....

बिहार सरकार ने दुर्गापूजा, दीपावली, छठ महापर्व और होली जैसे प्रमुख त्योहारों पर अप्रवासी बिहारियों और आम लोगों के लिए राहत भरी घोषणा की है। अब त्योहारों के समय दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि प्रवासी आसानी से अपने घर लौट सकें। विभाग की अधिसूचना के अनुसार, इन बसों के परिचालन से रोज तीन हजार यात्री आ-जा सकेंगे।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार..
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पर्व-त्योहार के दौरान बिहार के प्रवासी कामगार और आमलोगों को घर आने में परेशानी होती है। ट्रेनों में भीड़ इतनी रहती है कि टिकट नहीं मिलने से लोग जैसे-तैसे घर आते हैं। विभाग ने पिछले कई वर्षों का एक आंकड़ा तैयार किया है, जिसमें रोज त्योहार के दौरान हजारों लोग बिहार पहुंचते है। पर्व-त्योहार में लोग आसानी से अपने घर आ-जा सकें, इसके लिए फिलहाल दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिम बंगाल से बसों का परिचालन पीपीपी मोड में शुरू करने का निर्णय लिया गया है
एसी-नॉन एसी बसों की होगी खरीद
इसके तहत दुर्गापूजा से छठ तक दो महीने और होली में एक महीने के लिए पीपीपी मोड में अगले पांच वर्षों तक बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत हर रोज तीन हजार यात्रियों के आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। पीपीपी मोड में 150 बसों का परिचालन होगा। वहीं, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इन राज्यों के लिए 75 एसी बसों की खरीदारी करेगा। विभाग ने बसों की खरीद के लिए 55.50 करोड़ तो 74 नॉन एसी बसों के लिए 50.32 करोड़ मंजूर किए हैं।