PM मोदी ने जमुई में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती कार्यक्रम में की शिरकत, 6640 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
JAMUI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जमुई के बल्लोपुर गांव में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया. इस कार्यक्रम का नाम जनजाति गौरव दिवस रखा गया. पीएम मोदी ने आदिवासियों के लिए 6640 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, आदिवासियों ने ही राजकुमार राम को भगवान राम बनाया था.
देश की आजादी में आदिवासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. मगर पूर्व की सरकारों ने जनजाति समुदायों के इतिहास को दबाने का काम किया. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि, पूर्व की सरकारों ने आदिवासियों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया. अब एनडीए सरकार उनके विकास के लिए कदम उठा रही है. उन्होंने कहा, “जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है.”
वही, पीएम मोदी की जमुई सभा में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जुएल ओरांव, जीतनराम मांझी समेत अन्य नेता के मौजूद रहे. पीएम मोदी की सभा मेें आसपास के जिलों और झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. बता दें कि, इस सप्ताह पीएम का यह दूसरा बिहार दौरा है. दो दिन पहले ही उन्होंने दरभंगा में एम्स समेत सड़क एवं रेलवे की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था.
REPORT - KUMAR DEVANSHU