राजधानी पटना समेत इन 4 शहरों में अप्रैल माह से शुरू होगी पिंक बस सेवा,जीपीएस सिस्टम से हर मार्ग की होगी निगरानी

बिहार सरकार ने महिलाओं को बस में यात्रा करने में हो रही परेशानियों को देखते हुए पिंक बस चलाने का फैसला लिया है। सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक संचालित होने वाली इस बस की ख़ास बात यह होगी कि इस बस से यात्रा करने वाली भी महिलाएं होंगी और ड्राइवर और कंडक्टर भी महिला होंगी। जिससे महिलाओं को सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

राजधानी पटना समेत इन 4 शहरों में अप्रैल माह से शुरू होगी पिंक बस सेवा,जीपीएस सिस्टम से हर मार्ग की होगी निगरानी
Pink bus

बिहार सरकार ने महिलाओं को बस में यात्रा करने में हो रही परेशानियों को देखते हुए पिंक बस चलाने का फैसला लिया है। सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक संचालित होने वाली  इस बस की  ख़ास बात यह होगी कि इस बस से यात्रा करने वाली भी महिलाएं होंगी और ड्राइवर और कंडक्टर भी महिला होंगी। जिससे महिलाओं को सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

पहले चरण में 20 पिंक बसें खरीदी गई हैं

दरअसल बिहार सरकार ने महिलाओं के सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए  पटना समेत चार शहरों में पिंक बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। पहले चरण में 20 पिंक बसें खरीदी गई हैं, जिनमें से 10 पटना और बाकी 10 बसें भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में चलाई जाएंगी। बस में कुल 22 सीटें होंगी। जीपीएस सिस्टम से हर मार्ग की निगरानी होगी। मार्च के अंतिम सप्ताह में बस रोपड़ (पंजाब) से आयेगी और अप्रैल के पहले सप्ताह से चलेगी।

पिंक बस सेवा पटना की प्रमुख लोकेशंस को कवर करेगी

मिली जानकारी के मुताबिक पिंक बस सेवा पटना की प्रमुख लोकेशंस को कवर करेगी, जिनमें महिला कॉलेज, स्कूल, अस्पताल और रेलवे स्टेशन जैसी जगहें शामिल हैं। निर्धारित रूट के अनुसार  पटना सिटी से दानापुर तक का एक मार्ग होगा। बाइपास से कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, अनीसाबाद, फुलवारी का दूसरा मार्ग होगा। तीसरा बोरिंग रोड से पाटलिपुत्र इलाका, कुर्जी, दीघा आदि से जोड़ेगा। 

 हर रूट पर हर घंटे एक बस उपलब्ध होगी
 
 बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा के अनुसार, यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित यात्रा का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हर रूट पर हर घंटे एक बस उपलब्ध होगी, जिससे महिलाओं को लंबा इंतजार न करना पड़े। वहीं अगर किराया की बात करें तो किराया भी काफी किफायती रखा गया है-सिर्फ 6 रुपये से 25 रुपये तक।