PM मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को दिया भारतीय संस्कृति से जुड़ा खास उपहार, मिला देश का सर्वोच्च सम्मान

अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल और प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की, इस दौरान Cultural and Economic Partnership को मजबूत करने पर चर्चा हुआ। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई उपहार राष्ट्रपति को भेंट की। इनमें महाकुंभ से संगम का जल और बिहार का मखाना शामिल था।

PM मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को दिया भारतीय संस्कृति से जुड़ा खास उपहार, मिला देश का सर्वोच्च सम्मान
PM Modi- President of Mauritius

अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल और प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से मुलाकात की, इस दौरान Cultural and Economic Partnership को मजबूत करने पर चर्चा हुआ। इसके साथ ही  उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई उपहार राष्ट्रपति को भेंट की। इनमें महाकुंभ से संगम का जल और बिहार का मखाना शामिल था। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क साड़ी  गुजरात के प्रसिद्ध सादेली बॉक्स में रखकर भेंट की। इस बॉक्स पर जड़ाऊ कारीगरी की गई है और इसे कीमती साड़ियों, गहनों और अन्य स्मृति चिन्हों को सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा..

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा है , “मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम श्री धरमबीर गोखुल के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई।  वह भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने को लेकर मैंने आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। 

प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान मिला

बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी सम्मान के लिए मॉरीशस को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री  मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।


बिहार के पारंपरिक भोजपुरी गीत गवई से स्वागत किया गया

बता दें कि पीएम मोदी का मॉरीशस यात्रा के दौरान बिहार के पारंपरिक भोजपुरी गीत गवई से स्वागत किया गया। मॉरीशस की औरतों ने बहुत ही खूबसूरती के साथ गीत-गवई गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और इस अवसर पर दोनों देशों के मधुर संबंधों को गीत द्वारा भी बताया। वहीं पीएम  मोदी भी इस अवसर पर बहुत उत्साहित दिखे और उन्होंने उन महिलाओं के गीत का पूरा आनंद भी  उठाया।


मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी संख्या है

बता दें कि मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी संख्या है,1834 में ब्रिटिश शासन के दौरान भारत से मजदूर मॉरीशस लाए गए थे। बता दें कि भारत मॉरीशस को रक्षा, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर में सहायता प्रदान करता है। वहीं Cultural और Diplomatic संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।