JDU के पूर्व MLC रणवीर नंदन ने दिया इस्तीफा, ललन सिंह को भेजा त्याग पत्र

JDU के पूर्व MLC रणवीर नंदन ने दिया इस्तीफा, ललन सिंह को भेजा त्याग पत्र

PATNA : JDU के पूर्व MLC रणवीर नंदन ने पार्टी में अपना कद कम होता देख. उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व MLC रणवीर नंदन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को एक लाइन का पत्र भेजा है. इस पत्र में लिखा है, मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. इस्तीफे की कॉपी नीतीश कुमार को भी भेजा है.

 

रणवीर नंदन के इस्तीफा अपने त्याग पत्र में कोई कारण तो नहीं लिखा है. लेकिन पार्टी के अंदर चर्चा है कि, पार्टी की मुख्यधारा से रणवीर नंदन बिल्कुल अलग थलग कर दिये गये थे. कभी उनकी गिनती नीतीश कुमार के किचन कैबिनेट के सदस्यों में होती थी. लेकिन अब उन्हें पार्टी के 12 प्रदेश प्रवक्ताओं में एक प्रवक्ता बनाकर छोड़ दिया गया था. अभी हाल में ही पार्टी के प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ बैठक की थी. उस बैठक से भी रणवीर नंदन गायब थे. जेडीयू सूत्रों के मुताबिक उस बैठक में रणवीर नंदन को बुलाया नहीं गया था.

 

अभी रणवीर नंदन का 6 साल का टर्म पूरा हुआ तो नीतीश कुमार ने रणवीर नंदन को दुबारा मौका नहीं दिया. पार्टी में भी उन्हें कोई अहम काम नहीं सौंपा गया. ऐसे में अब रणवीर नंदन से इस्तीफा दिया है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU