तेजप्रताप का हमला:,"जयचंद"को लेकर बोले-,एक आज पटना से भागने वाला है, भाई वीरेंद्र को बताया "बैल", कहा-भगवान के घर ..अंधेर नहीं

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लगातार पार्टी से निकाले जाने के बाद हमलावर मूड में हैं। कभी “जयचंदों” पर तंज कसते हैं, तो कभी अपने ही साथी नेताओं को निशाने पर लेते हैं।हालांकि वो खुलकर नाम नहीं लेते, लेकिन इशारों में अपने विरोधियों पर हमलावर हैं। तेजप्रताप ने अपने एक्स पर लिखा है कि, 'पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर...

तेजप्रताप का हमला:,"जयचंद"को लेकर बोले-,एक आज पटना से भागने वाला है, भाई वीरेंद्र को बताया "बैल", कहा-भगवान के घर ..अंधेर नहीं

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लगातार पार्टी से निकाले जाने के बाद हमलावर मूड में हैं। कभी “जयचंदों” पर तंज कसते हैं, तो कभी अपने ही साथी नेताओं को निशाने पर लेते हैं।हालांकि वो खुलकर नाम नहीं लेते, लेकिन इशारों में अपने विरोधियों पर हमलावर हैं। तेजप्रताप ने अपने एक्स पर लिखा है कि, 'पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है।

जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें
जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें। कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है। धीरे धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है।'

भाई वीरेंद्र को कहा “बैल”
वहीं तेजप्रताप यादव ने मनेर में एक रोड शो के दौरान अपने ही पार्टी विधायक भाई वीरेंद्र को निशाने पर लेते हुए भाई वीरेंद्र को "बैल" बताया। उन्होंने कहा –बैलवा बेलगाम घूम रहा है। उसको आपलोग नाथने का काम कीजिए।'जैसे कृष्ण भगवान ने कालिया नाग को नाथा था उसी तरह से मनेर की महान जनता बैलवा को नाथने का काम करेगी।'तेज प्रताप ने कहा, 'बैलवा हमको संगठन से बाहर करवा दिया। हमको संगठन से तुम बाहर करवा सकता है, लेकिन जनता के दिल से नहीं निकाल सकते।

पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? 
गौरतलब हो कि इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने सचिव को जूता मारने वाले भाई वीरेंद्र के बयान पर निशाना साधा था। तेज प्रताप ने X पर लिखा था, 'क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी।' जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया।'अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।'