बिहार विधानसभा में हंगामा: काले कपड़े, हेलमेट और हाय-हाय के बीच टकराव; सीएम नीतीश बोले- "सब मिलकर उल्टापुल्टा काम कर रहे हैं"

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष और सत्ता पक्ष में जबरदस्त टकराव देखने को मिला। जैसे ही प्रश्नोत्तर काल शुरू हुआ, विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,सब एक तरह का कपड़ा पहने हैं, आज तो बात क्लियर कट हो गया। हम रोज देख रहे हैं आपलोगों को, ये लोग सब अलग-अलग पार्टी वाले लोग, सब मिलकर उल्टापुल्टा काम कर रहे हैं। सबको पता है कि सरकार ने कितना काम किया है और कितना फायदा हुआ है। अरे पहले एकाध बार (हंगामा....

बिहार विधानसभा में हंगामा: काले कपड़े, हेलमेट और हाय-हाय के बीच टकराव; सीएम नीतीश बोले- "सब मिलकर उल्टापुल्टा काम कर रहे हैं"

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष और सत्ता पक्ष में जबरदस्त टकराव देखने को मिला। जैसे ही प्रश्नोत्तर काल शुरू हुआ, विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,सब एक तरह का कपड़ा पहने हैं, आज तो बात क्लियर कट हो गया। हम रोज देख रहे हैं आपलोगों को, ये लोग सब अलग-अलग पार्टी वाले लोग, सब मिलकर उल्टापुल्टा काम कर रहे हैं। सबको पता है कि सरकार ने कितना काम किया है और कितना फायदा हुआ है। अरे पहले एकाध बार (हंगामा) होता था।

कार्यवाही स्थगित, धक्का-मुक्की का माहौल
वहीं विपक्ष के हाय-हाय का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भी हाय-हाय कहने लगे। हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। मार्शल और विधायक में धक्का मुक्की हुई। वाम दल के विधायक सतीश दास को मार्शल ने रिपोर्टिंग टेबल से उठकर हटाया, इस दौरान सतीश दास हंसते दिखे। बता दें कि विपक्ष के विधायक आज भी काले कपड़ों में पहुंचे हैं। कार्यवाही शुरू होने से पहले पोर्टिको में नारेबाजी हो रही है।पोर्टिको को ब्लॉक कर दिया गया है। 

पक्ष-विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सत्ता पक्ष के विधायकों पर सदन में गुंडई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'वोटर वेरिफिकेशन में कम से कम 20 फीसदी वोटर्स के नाम कटेंगे। हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे।'वहीं जदयू के विधायक हेलमेट लगाकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनका कहना है कि राजद विधायक सदन में बहस की जगह गुंडई पर उतर गए हैं। इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट लगाया है।इधर विपक्षी विधायकों के काले कपड़ों पर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा- इन लोगों का मन, सोच सब काला है, इसलिए काले कपड़े पहनकर आते हैं। गौरतलब हो कि आज 17वीं विधानसभा के 15वें सत्र का आज आखिरी दिन है। मॉनसून सत्र में नीतीश सरकार ने 12 विधेयक पारित करवाए। जिसमें 4 मूल और 8 संशोधन विधेयक शामिल हैं।