तलवार से केक काट लालू यादव ने मनाया 78वां जन्मदिन, RJD समर्थकों में दिखा जश्न का माहौल, राहुल गांधी ने दी बधाई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज अपना 78वां जन्मदिन पारंपरिक अंदाज़ में धूमधाम से मनाया। पटना स्थित उनके सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस खास मौके पर लालू यादव ने तलवार से 78 किलो का लड्डू केक काटा, जिसे उनके समर्थकों ने विशेष रूप से तैयार कराया,...

तलवार से केक काट लालू यादव ने मनाया 78वां जन्मदिन, RJD समर्थकों में दिखा जश्न का माहौल, राहुल गांधी ने दी बधाई
LALU YADAV

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज अपना 78वां जन्मदिन पारंपरिक अंदाज़ में धूमधाम से मनाया। पटना स्थित उनके सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस खास मौके पर लालू यादव ने तलवार से 78 किलो का लड्डू केक काटा, जिसे उनके समर्थकों ने विशेष रूप से तैयार कराया था।

ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ पहुंचे समर्थक

राजद कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते लालू यादव के आवास पर पहुंचे। कई कार्यकर्ता ट्रॉली पर मिठाई, खाजा, रसगुल्ले और लड्डू लेकर आए। इन मिठाइयों की पैकिंग पर लालू यादव की तस्वीरें लगी थीं, जो खास आकर्षण का केंद्र बनीं। राजद के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे। सभी ने लालू यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की। जन्मदिन समारोह के दौरान लालू के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी हुई।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लालू आवास के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आवास के पास विशेष डायवर्जन भी लागू किया ताकि आम जनता को असुविधा न हो। लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम नजर आया। लालू प्रसाद यादव के समर्थक इस मौके पर झूमते-नाचते नजर आ रहे थे। 

राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमो को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी 

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया एक्स पर लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा है कि हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा। यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है। आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आपने हमेशा मजबूती और हौसले के साथ उन लोगों की आवाज़ उठाई है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है।