मोतिहारी के परिवहन विभाग के ESI पर 20 हजार घूस लेने का आरोप, क्या जांच करेगी विभाग?
MOTIHARI : ऐसे तो परिवहन विभाग में कई तरीके से अवैध उगाही का काम चल रहा है. वही जब से विभाग ने नए ESI को हैंड हैंडलर डिवाइस दिया है. तब से, बिहार में सड़क पर वसूली का काम शुरू हो चुका है. हर जगह गलत तरीके से पैसे की उगाही की जा रही है. इसी कड़ी में एक मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है. जहां मोतिहारी परिवहन विभाग के नए ESI अमित पिंटू पर 20 हजार रिश्वत लेने का आरोप लग रहा है.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ऑडियो सामने आया है. जिसमें दो लोगों की बातचीत है. जिसमें अमित पिंटू के बारे में जिक्र किया गया है. ऑडियो में साफ कहा जा रहा है कि, गाड़ी में कोयला का राख लोड है और कांटा पर वजन करने पर गाड़ी सहित 56 टन वजन हुआ है. जिसमें से 20 टन अधिक है. इसके एवज में अमित पिंटू के द्वारा 20 हजार घूस की मांग की जा रही है. खैर, इस ऑडियो की पुष्टि देसवा न्यूज़ नहीं करता है.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों से आग्रह करता है कि, आप इस ऑडियो की जांच करें और पता करें कि, क्या सच में ओवरलोड गाड़ियों को घूस देकर पार किया जा सकता है? अगर ऐसा हो रहा है तो यह बहुत ही संगीन अपराध है. विभाग को इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि यह दूसरों घूसखोरों के लिए एक सबक बने.
REPORT - KUMAR DEVANSHU