बिहार चुनाव 2025: मोकामा टाल में फायरिंग, निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा टाल क्षेत्र से एक बड़ी हिंसक वारदात सामने आई है।यहां दो पक्षों के बीच हुई झड़प और फायरिंग में निर्दलीय प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना उस....
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा टाल क्षेत्र से एक बड़ी हिंसक वारदात सामने आई है।यहां दो पक्षों के बीच हुई झड़प और फायरिंग में निर्दलीय प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना उस समय हुई जब दुलारचंद यादव चुनाव प्रचार में सक्रिय थे।
फायरिंग के दौरान मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, निर्दलीय उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी का प्रचार अभियान मोकामा टाल इलाके में चल रहा था।इसी दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ, जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
कभी लालू यादव के करीबी रहे नेता
घटना की सूचना मिलते ही ASP बाढ़ और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जांच-पड़ताल जारी है। बता दें कि मृतक दुलारचंद यादव का मोकामा टाल इलाके में खासा प्रभाव माना जाता था।वे एक समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे हैं। बता दें कि चार दिन पहले ही दुलारचंद यादव ने लल्लू मुखिया के समर्थन में एक गीत भी गाया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी और पटना एसएसपी ने भी मौके की स्थिति की जानकारी ली है।













