लाल पानी के चक्कर में भागती नीतीश की पुलिस पीछे पीछे ग्रामीण फिर तो दे दना दन
देसवा डेस्क : बिहार में फिर पिट गई बिहार पुलिस. मामला भोजपुर से है जहां पुलिस को खेतों में दौड़ा दौड़ा कर पिटा गया. दरअसल भोजपुर उत्पाद की टीम को अवैध शराब बिक्री और शराब पीकर हंगामा करने की गुप्त सुचना मिली. सहार थाना क्षेत्र के राजदेव नगर स्थित मुसहर टोली में अवैध शराब बेचने की सुचना को उत्पाद विभाग ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई के तहत छापेमारी के लिए आलोक कुमार सैगल के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया.
छापेमारी के लिए पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना और भीड़ में एक महिला का सिर फट गया. इसपर भीड़ हिंसक हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को पिटना शुरू कर दिया. तस्वीर गवाह है जिसमे आप देख सकते हैं कि पुलिस को खेतों में दौड़ा दौड़ा कर पिटा जा रहा है
ग्रामीणों का रौद्र रूप देखकर पुलिस वाले अपनी जान बचा कर भागते नजर आयें. सूत्रों की माने तो पुलिस वाले जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाएं वरना कई पुलिस वालों की जान भी जा सकती थी.
पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
हाला की दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनको पुलिस अपने साथ लाने में सफल रही लेकिन पूरे घटनाक्रम में इंस्पेक्टर आलोक कुमार सगैल, दारोगा राहुल कुमार दुबे, असी राम जी चौधरी सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.वही इस छापेमारी से नाराज ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में सड़क पर उतर गए. आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और जम कर बवाल काटा...