सकारात्मक पहल से बेहतर उम्मीद:एनसीईआरटी ने छठी से लेकर 12वीं तक का सिलेबस किया कम, बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने की कवायद

सकारात्मक पहल  से बेहतर  उम्मीद:एनसीईआरटी ने छठी से लेकर 12वीं तक का सिलेबस किया कम, बच्चों पर पढ़ाई का  बोझ कम करने की कवायद
FILE PHOTO NCERT STUDENT

देसवा डेस्क:- NCERT ने 6वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए बड़ा निर्णय लिया है. 6वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है जिसके तहत सभी विषयों से कई चैप्टर्स को हटा दिया गया है. बता दें कि नया पाठ्यक्रम इसी सत्र 2023-24 से लागू होगा. बताया गया कि 11वीं तथा 12वीं के मैथ,विज्ञान, हिंदी, इतिहास और नागरिक शास्त्र के पाठ्यक्रम से कई चैप्टर्स को हटा दिया गया है इस विषय में जानकारों का मानना है कि बदलाव होने से बच्चों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पडेगा. आप अमूमन देखते होंगे की बच्चे किताबों से भरे बैग की बोझ को जबरन ढोते हैं किताबों के बोझ के विषय में एक्सपर्ट पहले भी अपनी राय देते रहे हैं और अब NCERT ने बड़ा फैसला लिया और उसको तत्काल प्रभाव से इसी सत्र से लागू भी किया जा रहा है. 


अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें 
https://youtu.be/Iil-cLkFOfI

वहीं 11TH और 12TH में बच्चों पर अचानक से  पाठ्यक्रम का बोझ बढ़ जाता है ऐसे में बहुत सारे बच्चे संभाल नहीं पाते हैं अब NCERT के महत्वपूर्ण फैसले से बच्चों को काफी राहत मिलने की संभावना है. जानकारों का मानना है कि अब बच्चों पर इस नए पहल का सकारात्मक प्रभाव पडेगा. हालांकि कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि 11TH और 12TH के विज्ञान और गणित से जो चैप्टर्स हटाए गए हैं, वे जेईई में काफी स्कोरिंग थे। इन्हें हटाने के बाद बच्चों को 11वीं और जेईई मेन के लिए अलग-अलग पढ़ाई करनी होगी...

कुमार कौशिक की रिपोर्ट