बिहार में अपराधियों का तांडव : रोहतास में ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की चोरी

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी दिनदहाड़े लूट, चोरी और हत्या जैसी अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है। ताजा मामला रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत है। जहां रविवार देर रात चोरों ने न्यू कंचन ज्वेलर्स का शटर काटकर वारदात को अंजाम दिया।सूत्रों की माने तो  चोरों ने ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की चोरी की है।चोरों ने न्यू कंचन ज्वेलर्स का शटर काटकर सोने के जेवरात सहित 30 हजार कैश पर हाथ साफ किया है।  चोरी की सूचना...

बिहार में अपराधियों का तांडव : रोहतास में ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की चोरी

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी दिनदहाड़े लूट, चोरी और हत्या जैसी अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है। ताजा मामला रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत है। जहां रविवार देर रात चोरों ने न्यू कंचन ज्वेलर्स का शटर काटकर वारदात को अंजाम दिया।सूत्रों की माने तो  चोरों ने ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की चोरी की है।चोरों ने न्यू कंचन ज्वेलर्स का शटर काटकर सोने के जेवरात सहित 30 हजार कैश पर हाथ साफ किया है।  चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

लोगों का आक्रोश और सड़क जाम
बता दें कि  सोमवार दोपहर 12 बजे जब दुकान मालिक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर और ताला टूटा हुआ है। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने मोहनिया-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब 3 घंटे तक जाम कर दिया।जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूली बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी-2 कुमार वैभव ने लोगों को आश्वासन दिया कि चोरों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और गश्त व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसके बाद लोग सड़क से हटे और यातायात सामान्य हो पाया।न्यू कंचन ज्वेलर्स सूरत सेठ की है। अब तक उन्होंने पुलिस को कोई आधिकारिक लिखित आवेदन नहीं दिया है। ऐसे में चोरी किए गए आभूषणों की सही कीमत का खुलासा होना बाकी है।डीएसपी कुमार वैभव ने कहा कि 'मामले का जल्द खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। चोरी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीम को घटनास्थल पर बुलाया है। लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई और तेजी से होगी।'